Advertisement
बैठक पर बैठक… निर्देश पर निर्देश… अब शुरू हुई है फटकार
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ पदाधिकारियों की बैठक. एक्सपर्ट बहाल करने का निर्णय. स्पर टीम भागलपुर पहुंची. बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना का भौगोलिक अध्ययन करने, विभागों को मार्गदर्शन करने का निर्णय. स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक. बस टर्मिनल बनाने का निर्णय. प्रधान सचिव से कमिश्नर को मोबाइल पर मिली सैद्धांतिक मंजूरी. स्मार्ट सिटी बोर्ड की […]
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ पदाधिकारियों की बैठक. एक्सपर्ट बहाल करने का निर्णय.
स्पर टीम भागलपुर पहुंची. बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना का भौगोलिक अध्ययन करने, विभागों को मार्गदर्शन करने का निर्णय.
स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक. बस टर्मिनल बनाने का निर्णय. प्रधान सचिव से कमिश्नर को मोबाइल पर मिली सैद्धांतिक मंजूरी.
स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक. पुलिस के अस्तबल परिसर में दो थाने खोलने का निर्णय. 10 अन्य बड़ी योजनाओं पर भी चर्चा.
स्मार्ट सिटी बोर्ड की दूसरी बैठक : ट्रैफिक, विरासत, पर्यटन और पार्क को दुरुस्त करने का निर्णय.
नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक. कंपनी का हुआ चयन.
स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक. इ-हेल्थ सेवा, कचहरी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू करने का निर्णय. आइएलएफ कंसल्टिंग इंजीनियर्स पर मुहर. अगले पांच माह में टेंडर शुरू करने का निर्णय.
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन खोजने का निर्देश.
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक. प्रगति मिली शून्य. पीडीएमसी को फटकार. डीएम को निगरानी करने का निर्देश.
आम लोगों में क्षोभ
स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा
स्मार्ट सिटी के नाम काम दिखना तो दूर, अब घोटाला की बात सामने आने लगी है. केवल जागरूकता की बात कर टालने से काम नहीं चलेगा.
शंभु झुनझुनवाला, शेयर कारोबारी
स्मार्ट सिटी को लेकर शहर में कहीं कुछ नहीं दिख रहा है. शहर में जाम दिन व दिन बढ़ती जा रही है. गाड़ियों व आमलोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है.
सिकंदरपुर रोड हो या शीतला स्थान चौक हो या महमदाबाद सभी जगह पर नाला सड़क पर बहता है. स्मार्ट सिटी में गंदगी और समस्या बढ़ती ही जा रही है.
मुकेश साह, वारसलीगंज
स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. पहले शौचालय बना था, वह भी टूट गया. जहां भी काम हो रहा है, वह खानापूर्ति की जा रही है.
दिनेश यादव, हटिया रोड तिलकामांझी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement