Advertisement
श्राद्ध-कर्म बीता, अब आया बजट प्रखंड से मांगे आवेदक, देंगे पैसे
भागलपुर : गरीब व दलित को दाह-संस्कार पर दी जानेवाली तीन हजार रुपये की सरकारी राशि मिलनेवाली कबीर अंत्येष्टि योजना के अब आवेदक खोजे जा रहे हैं. सरकार ने महीनों बाद बजट भेजा है. इस कारण श्राद्ध-कर्म बीत जाने के बाद आवेदक को सहायता राशि दी जायेगी. बेपटरी हो चुकी योजना का हाल यह है […]
भागलपुर : गरीब व दलित को दाह-संस्कार पर दी जानेवाली तीन हजार रुपये की सरकारी राशि मिलनेवाली कबीर अंत्येष्टि योजना के अब आवेदक खोजे जा रहे हैं. सरकार ने महीनों बाद बजट भेजा है. इस कारण श्राद्ध-कर्म बीत जाने के बाद आवेदक को सहायता राशि दी जायेगी. बेपटरी हो चुकी योजना का हाल यह है कि जिला स्तर पर आवेदकों की संख्या का अता-पता नहीं है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर पिछले तीन वित्त वर्ष के आवेदकों की संख्या की जानकारी मांगी गयी है, जिसका जवाब नहीं आया है.
इधर, राज्य सरकार ने सरकारी सहायता में देरी से निबटने के लिए भुगतान का नया नियम बनाया है. जिला स्तर पर जिम्मेवारों को प्री-पेड कार्ड मिलेगा. विभाग ने विस्तृत गाइड लाइन भी भेजा है. उम्मीद है कि कार्ड के चलन होने से तत्काल राशि दी जा सकेगी.
मुख्यालय ने बनाये नये भुगतान के नियम, देंगे प्री-पेड कार्ड : ग्रामीण क्षेत्र के लिये सभी पंचायत सचिव व निकाय क्षेत्र में सभी टैक्स दारोगा अथवा अन्य प्राधिकृत कर्मी को आइसीआइसीआइ का प्री पेड कार्ड मिलेगा. इसमें चार आवेदक को मिलाकर 12 हजार रुपये रहेंगे. मुख्य खाता पटना में विभाग के पास होगा. तीन आवेदक को पैसा देते ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जेनरेट होगा, जो मुख्यालय में भेजा जायेगा. इस तरह दोबारा शेष राशि डाल दी जायेगी.
यह है योजना : कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना को राज्य में वर्ष 2007 में आरंभ किया गया था. इसके अंतर्गत बीपीएल परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद, अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये की सहायता दी जाती है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड कमिश्नर के पास नगद भुगतान हेतु राशि की व्यवस्था रहती है. आवेदक को मुखिया/वार्ड कमिश्नर के पास सादे कागज पर आवेदन कर राशि का तुरंत भुगतान प्राप्त किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement