Advertisement
कानून का सहारा लेने पर तलाक की दी धमकी
भागलपुर : बिहपुर थानाक्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर दो पठान टोला की रूबी खातून ने बुधवार को डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. उसने आरोप लगाया कि पति शराब, गांजा पीता है आैर जुआ भी खेलता है. पांच माह से मायके में हूं. अब धमकी देता है कि अगर वह कानून का सहारा ली तो […]
भागलपुर : बिहपुर थानाक्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर दो पठान टोला की रूबी खातून ने बुधवार को डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. उसने आरोप लगाया कि पति शराब, गांजा पीता है आैर जुआ भी खेलता है. पांच माह से मायके में हूं. अब धमकी देता है कि अगर वह कानून का सहारा ली तो वह उसे तीन तलाक बोल देगा.
डीआइजी ने बिहपुर थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीआइजी को दिये आवेदन पत्र में रूबी खातून ने बताया कि उसका निकाह छह साल पहले रजाक खां उर्फ राजू निवासी वार्ड नंबर दो पठान टोला से छह साल पहले हुई थी.
शादी में बतौर दहेज 24 हजार रुपये नकद व एक लाख रुपये का सामान दिया गया था. पांच साल से दहेज के लिए पति, सास नूरी खातून, देवर फैयाज खां प्रताड़ित कर रहे हैं.
पति बराबर शराब-गांजा पीता है. जब-जब वह जुआ में हारा तब-तब घर आकर मारता-पीटता है. अब वह गत पांच माह से मायका बलाहा में रह रही है. मां मेहनत-मजदूरी कर उसका व उसके तीन बच्चों की परवरिश कर रही है. बावजूद पति धमकी दे रहा है कि अगर उसने कानून का सहारा लिया, तो वह उसे तीन तलाक दे देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement