Advertisement
झूठे मामले में भिजवाया जेल, अब दो बच्चों की मां कह रही- शादी करो
डीआइजी से मुलाकात में पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार, बोला भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के परबत्ती के सुनील साह उर्फ झगरू साह ने बुधवार को डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी. उसने डीआइजी को बताया कि जिस दो बच्चों की मां ने पहले एक फर्जी मामले में जेल भिजवा दिया […]
डीआइजी से मुलाकात में पीड़ित ने लगायी न्याय की गुहार, बोला
भागलपुर : विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के परबत्ती के सुनील साह उर्फ झगरू साह ने बुधवार को डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी. उसने डीआइजी को बताया कि जिस दो बच्चों की मां ने पहले एक फर्जी मामले में जेल भिजवा दिया था, वहीं अब धमकी दे रही है कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगी.
डीआइजी ने इस मामले की जांच डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर को करने का निर्देशदिया. डीआइजी को सुनील साह ने बताया कि लक्ष्मी देवी ने उसे तातारपुर थाने में मुकदमा संख्या 213/2017 में कर फर्जी तरीके से फंसा दिया था.
26 फरवरी को अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम की कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाही दे रही लक्ष्मी ने धमकी दी, तो जज ने उसे फटकार लगायी थी. 27 फरवरी की रात करीब 11 बजे लक्ष्मी ने अपने मोबाइल से रात तीन बजे के बीच दस बार कॉल की थी. अनजान नंबर रहने के कारण तीन बार कॉल रिसीव किया था.
इस दौरान लक्ष्मी देवी ने धमकी दी कि या तो पांच लाख रुपये दो या फिर शादी करों, नहीं तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगी. लक्ष्मी ने एक बार पहले भी विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 70/2016 में फंसा दी थी, जिसकी पड़ताल में सुनील को निर्दोष पाया गया था. लक्ष्मी की शादी परबत्ती के राजेश मंडल से हो चुकी है और वह दो बच्चों की मां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement