Advertisement
कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव : सदानंद
मामला चार एमएलसी को पाटीं से निकालने का भागलपुर : एमएलसी सह पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सहित तीन एमएलसी के कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने पर भागलपुर कांग्रेस में कोई असर नहीं दिख रहा है, लेकिन भीतर-ही भीतर खलबली मच गयी है. अशाेक चौधरी के पार्टी से निकाले जाने से कई कांग्रेसी भीतर ही […]
मामला चार एमएलसी को पाटीं से निकालने का
भागलपुर : एमएलसी सह पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सहित तीन एमएलसी के कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने पर भागलपुर कांग्रेस में कोई असर नहीं दिख रहा है, लेकिन भीतर-ही भीतर खलबली मच गयी है. अशाेक चौधरी के पार्टी से निकाले जाने से कई कांग्रेसी भीतर ही भीतर खुश हैं, वहीं दूसरी ओर इस प्रकरण पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.
कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि इनके जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे और कहा कि नो कमेंट. जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद ने भी इस मामले में नो कमेंट कहा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि अशोक चौधरी जैसे नेताओं को बहुत पहले ही निकाल देना चाहिए था.
देर से लिया गया मजबूत फैसला. आज भी आलाकमान को भरोसा होना चाहिए की ऐसे लोगों के जाने से पार्टी विधायकों की संख्या आगामी चुनाव में दोगुनी होगी. इन्होंने इस फैसले के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement