35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलियाना हुआ बाजार, होली के रंग में सराबोर हुए ग्राहक

फुटपाथ पर सजी रंग की दुकानें खरीदारी जोरों पर, होली सामग्री की चौगुनी बिक्री भागलपुर : होली के तीन दिन पहले मंगलवार को फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान बेच रहे थे. कई दुकानदार अपनी दुकानों में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे, तो कई माइक पर तरह-तरह […]

फुटपाथ पर सजी रंग की दुकानें खरीदारी जोरों पर, होली सामग्री की चौगुनी बिक्री
भागलपुर : होली के तीन दिन पहले मंगलवार को फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान बेच रहे थे. कई दुकानदार अपनी दुकानों में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे, तो कई माइक पर तरह-तरह के संदेश बोल ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे. बाजार में होली का रौनक साफ दिख रहा था.
मुख्य बाजार स्थित वेराइटी चौक, लोहापट्टी, सब्जी मार्केट, सूजागंज बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर होली के सामान की धूम थी. बाजार में अब होली का रंग पूरी तरह से चढ़ गया है. फागुन की विदाई व चैत के स्वागत को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. होली के सामान की बिक्री चौगुनी हो गयी है. होली रंग में ग्राहक इतने रंग गये हैं कि महंगाई का रंग बेअसर हो गया है. लोग शौक के आगे महंगाई को काफी पीछे छोड़ दिये हैं. बाजार में पिचकारी, रंग-अबीर, मेवा, किराना, डिजाइनदार धोती-कुर्ता सेट ग्राहकों के स्वागत में सज गये हैं.
सेब, आम व अमरूद के रंग में दिखेंगे लोग : दुकानों में लोगों को आकर्षित करने के लिए इस बार डिजाइनर पिचकारी, आकर्षक फ्रूट रंग, सोना-चांदी कलर, टू इन वन कलर उतारे गये हैं. राक्षस व भूत वाला मास्क को और आकर्षक बनाया गया है.
कुर्ता-पायजामा की सजी रेंज : कपड़ा दुकानदार अभिषेक जोशी ने बताया कि होली को लेकर फैंसी कुर्ता, पंजाबी कुर्ता, रंग-बिरंगे कुर्ता-पायजामा, सफेदकुर्ता-पायजामा, टी-शर्ट, कैफरी, लड़कियों के लिए प्लाजो, रंग-बिरंगे टी-शर्ट लाये गये हैं.
पकवान की तैयारी पूरी : होली सभी पर्व-त्योहारों से हट कर है. अंग क्षेत्र भागलपुर, बांका आदि में पुआ, ठेकुआ, माल पुआ, दही बाड़ा, पुड़ी, पिड़िकिया, दिहोरी आदि का खास महत्व है.
खाइये जरूर, मगर हिसाब से : होली रंग-अबीर खेलने के साथ-साथ विविध व्यंजनों पुआ-पकवानों का आनंद लेने का त्योहार है. कभी-कभी अति सब मजा किरकिरा कर देता है. ऐसे में बहुत पसंदीदा व्यंजन को भी मजा लेकर ही खाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें