27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जिले, 51 पुलिसकर्मी, 71 सम्मान

पुलिस सप्ताह. भागलपुर जोन के डीएसपी/एसपी स्तर के पांच पुलिस पदाधिकारी सम्मानित बांका, बेगूसराय व मुंगेर के एसपी, पांच डीएसपी, एएसपी, चार इंस्पेक्टर, 17 सब इंस्पेक्टर, 23 कांस्टेबल व एक-एक एएसआइ व अपर लोक अभियोजक को आइजी भागलपुर जोन ने दिया प्रशस्ति पत्र व नकदी भागलपुर : पूरी मनोयोग व कड़ी मेहनत के साथ अगर […]

पुलिस सप्ताह. भागलपुर जोन के डीएसपी/एसपी स्तर के पांच पुलिस पदाधिकारी सम्मानित
बांका, बेगूसराय व मुंगेर के एसपी, पांच डीएसपी, एएसपी, चार इंस्पेक्टर, 17 सब इंस्पेक्टर, 23 कांस्टेबल व एक-एक एएसआइ व अपर लोक अभियोजक को आइजी भागलपुर जोन ने दिया प्रशस्ति पत्र व नकदी
भागलपुर : पूरी मनोयोग व कड़ी मेहनत के साथ अगर अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक किया जाये तो सफलता आसमां की बुलंदियाें पर पहुंच कर चमकती है
सम्मान पाने वालों के चेहरे चमक रहे थे तो सम्मानित होता देख वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी खुद को भविष्य में बेहतरीन काम करने के लिए प्रेरित हो रहे थे. अवसर था पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन पुलिस लाइन में भव्य समारोह के बीच आयोजित सम्मान समारोह का. इस अवसर पर बेेहतरीन काम करने वाले एसपी बांका चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी बेगूसराय आदित्य कुमार व मुंगेर के एसपी आशीष भारती को आइजी जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसके अलावा जोन के पांच डीएसपी/एएसपी, चार इंस्पेक्टर, 17 सब इंस्पेक्टर, 23 कांस्टेबल व एक-एक एएसआइ व अपर लोक अभियोजक को प्रशस्ति पत्र/नकदी प्रदान कर आइजी श्री खोपड़े ने सम्मानित किया. इस दौरान एसएसपी मनोज कुमार, डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर, डीएसपी लाॅ एंड आॅर्डर राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, ट्रेनी आइपीएस किरन जाधव, एसएसपी की धर्मपत्नी चेतना त्रिपाठी सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डीएसपी लॉ एंड आर्डर राजेश सिंह प्रभाकर को ट्रिपल सम्मान. डीएसपी/एएसपी स्तर में भागलपुर जोन के पांच पुलिस पदाधिकारियों को आठ सम्मान दिया गया. इसके तहत भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड आर्डर राजेश कुमार सिंह प्रभाकर को तीन प्रशस्ति पत्र, एएसपी जमुई डीएन पांडेय को दो, डीएसपी कहलगांव रामानंद कौशल व एएसपी (अभियोजन) राणा नवीन व बेगूसराय के डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह को बेहतरीन वर्कआउट करने के लिए एक-एक प्रशस्ति देकर आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े द्वारा सम्मानित किया गया. डीएसपी बेगूसराय वीरेंद्र कुमार सिंह के लिए यह सम्मान इस लिहाज से अविस्मरणीय रहेगा क्यूंकि वे बुधवार को पुलिस सेवा से रिटायर हो जायेंगे.
भागलपुर के दो इंस्पेक्टर समेत चार को मिला सम्मान. इंस्पेक्टर रैंक में आइजी जोन के तीन जिलों के चार इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया. नाथनगर के इंस्पेक्टर मो जनीफउद्दीन, भागलपुर के सिद्धेश्वर रजक, बेगूसराय के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व जमुई में तैनात इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान को आइजी श्री खोपड़े ने प्रशस्ति पत्र के साथ तीन-तीन हजार रुपये की धनराशि देकर नवाजा.
भागलपुर के राजीव कुमार व रोहित कुमार सिंह को डबल सम्मान. सब इंस्पेक्टर रैंक में भागलपुर आइजी जोन के नाै जिलों में से 17 सब इंस्पेक्टर को 20 सम्मान दिया गया. इसमें भागलपुर के बरारी के थानेदार रोहित कुमार सिंह, सबौर के थानेदार राजीव कुमार व मुंगेर जिले में पदास्थापित दारोगा राजीव कुमार को डबल प्रशस्ति पत्र एवं ढाई-ढाई हजार रुपये का डबल इनाम दिया गया. इसके अलावा जीरोमाइल थाने के थानेदार रंजन कुमार, मकसूदनपुर थानाध्यक्ष मो नसीम खान, जगदीशपुर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, भागलपुर जिले में पदास्थापित सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार, बांका जिले में पदास्थापित एसआइ अमरेंद्र कुमार, बेगूसराय के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार रमण, बाल मुकुंद राय, मुंगेर में पदास्थापित दारोगा मुकेश कुमार व जमुई जिले में पदास्थापित एसआइ सुभाष कुमार व साहब दयाल सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए आइजी श्री खाेपड़े ने ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम दिया.
23 कांस्टेबल भी हुए सम्मानित, मुुंगेर के मोहन को ट्रिपल सम्मान. बेस्ट कार्य करने वालों की कतार भागलपुर आइजी जोन के 23 कांस्टेबल भी रहे. इस केटेगरी में जमुई व भागलपुर के आठ-आठ सिपाहियाें ने सम्मान हासिल कर अपनी काबिलियत का डंका बजाया.
हालांकि मुंगेर जिले में पदास्थापित सिपाही मोहन कुमार ने ट्रिपल सम्मान हासिल कर खूब वाहवाही बटोरी. सम्मानित होने वालों में भागलपुर में पदास्थापित सिपाही राकेश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, नंद कुमार, पंकज कुमार, पंकज कुमार भारती, राकेश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, जमुई में पदास्थापित सिपाही मनोज कुमार, बृजमोहन कुमार, अमित कुमार तिवारी, रितेश कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह व मुंगेर में पदास्थापित सिपाही मोहन कुमार, मनोज कुमार, श्रीराम साह, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमृत तिग्गा, बेगूसराय में पदास्थापित सिपाही संजय कुमार पासवान, बक्सर में तैनात सिपाही (वर्कआउट के दौरान मुंगेर जिले में पदास्थापित) अमित कुमार, पटना जिला में तैनात सिपाही (वर्कआउट के दौरान जमुई जिले में पदास्थापित) सुनील कुमार सिंह व प्रिंस कुमार को प्रशस्ति प्रदान करते हुए आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने डेढ़ हजार रुपये का इनाम दिया.
भव्य परेड ने बांधी शमां, आइजी को दी सलामी. सम्मान समारोह से पूर्व पुलिस लाइन प्रांगण में भव्य अंदाज में पुलिस परेड किया गया. पुलिस परेड के दौरान आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खोपड़े ने ली. इस अवसर पुलिस जवानों द्वारा किया गया परेड व सलामी का अंदाज देखते बन रहा था. बेेहतर सामंजस्य व सधे कदमताल ने अनुशासित जीवन शैली का नजारा दिखाया.
मुख्य अतिथि आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खाेपड़े ने कहा कि जिन्होंने यहां पर सम्मान हासिल किया वह यूं ही नहीं मिला. इन्हें यह सम्मान कठिन परिश्रम, लगातार काम करने की प्रवृत्ति अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहद ही ईमानदारी के साथ करने के एवज में मिला. इन्हें सम्मानित करने से सम्मानित हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का मनोबल बढ़ा है.
फोटो गैलरी देख आइजी डीआइजी बोले – वाह!
कार्यक्रम के अंत में पुलिस लाइन प्रांगण में लगे फोटो गैलरी का अवलोकन किया. इस अवसर पर एसएसपी मनोज कुमार ने आइजी भागलपुर जोन सुशील मानसिंह खोपड़े व डीआइजी विकास वैभव को फोटो गैलरी में लगे विभिन्न फोटो, समाचार पत्राें भागलपुर पुलिस द्वारा किये गये वर्कआउट,सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन से संबंधित खबरों के कटिंग पर आधारित फोटो को दिखाया. जिसे देख आइजी-डीआइजी बोले, वाह!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें