30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : सूरज के बदले परीक्षा दे रहा था ऋषिराज, खुल गया राज, परीक्षार्थी निष्कासित

भागलपुर : हिंदी की परीक्षा में भी परीक्षार्थी को मुन्ना भाई की जरूरत पड़ गयी. मध्य विद्यालय महेशपुर में सूरज के बदले ऋषिराज परीक्षा दे रहा था. सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही वीक्षकों के सामने यह राज खुल गया. इसके बाद ऋषिराज को पकड़ लिया गया. सूरज को परीक्षा से निष्कासित […]

भागलपुर : हिंदी की परीक्षा में भी परीक्षार्थी को मुन्ना भाई की जरूरत पड़ गयी. मध्य विद्यालय महेशपुर में सूरज के बदले ऋषिराज परीक्षा दे रहा था. सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही वीक्षकों के सामने यह राज खुल गया.
इसके बाद ऋषिराज को पकड़ लिया गया. सूरज को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. सोमवार को दोनों पालियों में 497 परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ी. हिंदी की परीक्षा 100 अंकों की हुई.
इसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. पहली पाली की परीक्षा देने वाले मनीष ने कहा कि हिंदी के प्रश्न आसान पूछे गये थे. दूसरी पाली की परीक्षा देकर निकले गुड्डू झा व गुलशन ने कहा कि परीक्षा में आसान सवाल पूछे गये थे. गणित के भारी सवालों से परेशान छात्रों को सोमवार को राहत मिली. पहली पाली में बच्चों से पूछा गया लौहपुरुष में कौन समास है.
पजामा के नाड़े पर ऑब्जेक्टिव सवालों का लिख कर लाया था जवाब
मैट्रिक परीक्षा में सोमवार को दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा शुरू होने से पहले ऑब्जेक्टिव सवालों के वायरल होने की अफवाह जोरों पर रही.
शायद इसी वजह से कुछ केंद्रों पर छात्रों ने पजामा के नाड़े पर ऑब्जेक्टिव सवालों का उत्तर लिख लिया था. झुनझुनवाला इंटर कॉलेज केंद्र पर भाई अपनी बहन को प्रश्न का उत्तर बता रहा था. बहन अपनी बांह पर उत्तर लिख रही थी. शहर के कई केंद्रों पर यह स्थिति बनी हुई थी.
दूसरी पाली में परीक्षा शुरू होने में करीब आधा घंटा बाकी था. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के मोबाइल पर हिंदी का प्रश्न वायरल होने की अफवाह फैल गयी. छात्र व परिजन मोबाइल को सर्च करने लगे. मोबाइल पर प्रश्न के साथ-साथ उत्तर भी लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें