बांका में कार्यरत डॉक्टर उत्तम कुमार के घर चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
बांका के डॉक्टर के भागलपुर स्थित घर में 10 लाख की लूट
बांका में कार्यरत डॉक्टर उत्तम कुमार के घर चार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम वारदात के दौरान आपस में ही हुए मतभेद में एक अपराधी को लगी गोली, गोली लगते ही आनन फानन में भागे अपराधी घर में मौजूद दो महिला और दो बच्चों को बनाया बंधक, छोटे बच्चे की कनपटी पर हथियार सटा […]
वारदात के दौरान आपस में ही हुए मतभेद में एक अपराधी को लगी गोली, गोली लगते ही आनन फानन में भागे अपराधी
घर में मौजूद दो महिला और दो बच्चों को बनाया बंधक, छोटे बच्चे की कनपटी पर हथियार सटा खुलवाया लॉकर
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखरिया रोड में शुक्रवार को दिनदहाड़े चार की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने डाॅ उत्तम कुमार के घर डाका डाल दिया. मीटर रीडिंग के नाम पर घर में घुसे अपराधियों ने घर में मौजूद डॉक्टर की पत्नी (बांका के एक निजी कॉलेज में शिक्षक), सास और दो बच्चों को बंधक बना लिया. वहीं डाॅक्टर के सात वर्षीय बेटे की कनपटी पर हथियार सटा घर के सभी लॉकर खुलवा लिये. वारदात को अंजाम देते वक्त अपराधियों के बीच हुए विवाद में एक अपराधी को पैर में गोली भी लग गयी.
इसके बाद आनन-फानन में डकैतों ने परिजनों को एक कमरे में बंद कर नकद समेत जेवरात को स्कूल बैग व एक कपड़े की गठरी में बांधा और फरार हो गये. परिजनों ने घटना की सूचना सबसे पहले ज्योति विहार कॉलोनी में रहनेवाली अपने रिश्तेदार इंस्पेक्टर सुभद्रा कुमारी को दी. इसके बाद उन्होंने ने ही जीरोमाइल थाना को इस बात की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत जीरोमाइल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. देर रात तक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी थी. वहीं घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी नहीं होने की वजह से अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है.
दो सप्ताह में शहर में दूसरी डकैती की वारदात: बता दें कि इससे पहले विगत 9 फरवरी को इशाकचक स्थित गुमटी नंबर एक के समीप जगदीशपुर के पूर्व सीओ और मधेपुरा के बंदोबस्ती पदाधिकारी के घर रात करीब आठ बजे दस अपराधियों ने घर में घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. शहर के भीड़ भाड़ वाले रिहाइशी इलाके में हुई डकैती ने शहर में सनसनी फैला दी थी. वहीं मामले में विगत 18 फरवरी को एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement