नाथनगर : बेलखोरिया पंचायत के सरपंच पति गोलाहू निवासी सीताराम यादव पर मंगलवार रात गोली चलने के बाद आसपास के गांव में दशहत का माहौल है. वहीं मामले में नाम आते ही सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. सभी आसपास के गांव में अपने रिश्तेदारों के घर छिपे हैं और पुलिस व पीड़ित के पल पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तो कर रही है, मगर अबतक एक भी आराेपित पकड़ में नहीं आये हैं. उधर सरपंच पति का मायागंज मे इलाज चल रहा है. उनकी हालात में पहले से कुछ सुधार बताया जा रहा है.
Advertisement
घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार
नाथनगर : बेलखोरिया पंचायत के सरपंच पति गोलाहू निवासी सीताराम यादव पर मंगलवार रात गोली चलने के बाद आसपास के गांव में दशहत का माहौल है. वहीं मामले में नाम आते ही सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. सभी आसपास के गांव में अपने रिश्तेदारों के घर छिपे हैं और पुलिस व पीड़ित के […]
परिजनों ने कहा, सिंटू को झूठा फंसाया गया. एक तरफ जहां गोलीबारी में नाम आने के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं, वहीं दूसरी ओर मामले के एक आरोपित सिंटू यादव के परिजन झूठा फंसाने की बात कह रहे हैं. सिंटू के परिजनों ने बताया कि सिंटू पढ़ने-लिखने में मेहनती था. एनसीसी में भी उसका प्रदर्शन अच्छा था.
कुश्ती में भी वह अव्वल रहा है. हाल में माघी पूर्णिमा के मौके पर जगदीशपुर गोनू धाम में कुश्ती प्रतियोगिता में वह अव्वल रहा था. उसे इस मामले में झूठा फंसा दिया गया है. सिंटू पुलिस में जाने के लिए प्रयासरत था. वह दौड़ और परीक्षा की तैयारी कर रहा था, मगर केस में उसे उलझा कर उसकी जिंदगी चौपट कर दी. सिंटू के परिजनो ने बताया कि हाल ही मे उनके खेत से बिना पूछे नाथनगर के दबंग बालू उठाव कर रहे थे. खेत में सिंटू ने बालू उठा रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर गांव लाया और उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस की चूक के कारण ट्रैक्टर लेकर चालक भागने में कामयाब रहा. सिंटू ने बालू उठाने में सहयोग करने का आरोप मिथलेश यादव पर लगाया था तथा उसपर केस किया था. पुलिस ने मिथलेश को घटना के दिन ही जेल भेज दिया. सरपंच पति सीताराम मिथलेश के पक्ष में खुल कर उतर गये थे और उसकी पैरवी में थाने से लेकर कोर्ट तक गये थे. इसको लेकर सीताराम से सिंटू के परिवार को विवाद हुआ था. इसी बीच उसपर गोलीबारी हुई और सिंटू को आरोपित बना दिया. गौर हो कि मंगलवार की शाम भतीजे की हत्या मामले में गवाही देने गये सीताराम यादव कोर्ट से घर लौट रहे थे. इसी बीच भतोड़िया के पास छह मोटरसाइकिल सवार ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गये.
घटना में शामिल थे छह अपराधी
सरपंच पति सीताराम यादव ने पुलिस को बताया है कि घटना में छह लोग शामिल थे जिन्होंने भतोड़िया के पास से ही पीछा करना शुरू कर दिया था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि अगर अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चलायी तो फिर एक गोली मारकर ही क्यों छोड़ दिया. सूत्रों की मानें तो घटना में शामिल सभी बदमाश नौसिखुए थे. अपराधीयो ने सीताराम के सीने को निशाना बनाया मगर गोली पंजरे में लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement