नवगछिया : बैखौफ अपराधियों ने मंगलवार को माॅर्निंग वाक पर निकले नवगछिया व्यवहार न्यायालय के प्रभारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी- द्वितीय (एसीजेएम- टू) संतोष कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. एक अपराधी ने उनपर गोली चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गये. एसीजेएम ने भी आत्मरक्षार्थ अपने रिवॉल्वर से गोली चलायी और खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ भी लिया. दूसरे अपराधी को पकड़ने के प्रयास में पहला भी भाग गया. अपराधी पांच-छह की संख्या में थे. घटना के बाद सभी अपराधी रेलवे ट्रैक की ओर भागे. इधर घटना के विरोध में नवगछिया व्यवहार न्यायालय के
Advertisement
नवगछिया में जज पर जानलेवा हमला
नवगछिया : बैखौफ अपराधियों ने मंगलवार को माॅर्निंग वाक पर निकले नवगछिया व्यवहार न्यायालय के प्रभारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी- द्वितीय (एसीजेएम- टू) संतोष कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. एक अपराधी ने उनपर गोली चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गये. एसीजेएम ने भी आत्मरक्षार्थ अपने रिवॉल्वर से गोली चलायी और खदेड़ कर […]
नवगछिया में जज…
अधिवक्ताओं ने मंगलवार को खुद को न्यायालय के कार्य से अलग रखा. नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी. घटना के बाद न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नवगछिया थाने में सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. किसी भी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है. घटना सुबह करीब सात बजे की है.
नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने कहा िक घटना के संबंध में नवगछिया के एसएचओ से रिपोर्ट मंगायी गयी है. सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है.
एसीजेएम ने भी आत्मरक्षार्थ चलायी गोली, खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ा
दूसरे को भी पकड़ने के प्रयास में भाग गया गिरफ्त में आया अपराधी
सुबह सात बजे माॅर्निंग वाक पर निकले थे एसीजेएम-टू संतोष
हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने किया हमला
घटना के विरोध में न्यायालय कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement