35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू का चौथा दीक्षांत समारोह कल, तैयारी अंतिम चरण में पुख्ता रहेगी सुरक्षा

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैयार रहेगी. आम लोगों प्रवेश नहीं होगा. जगह जगह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहेगी. […]

सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैयार रहेगी. आम लोगों प्रवेश नहीं होगा. जगह जगह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

एनएच 80 पर आवागमन बंद होगा. सबौर खानकित्ता के बाहर और जीरोमाइल के बाद चेक पोस्ट भी लगाया जा सकता है. हेलीपैड पर भी सुरक्षा व्यवस्था होगी. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं राज्यपाल करेंगे. आयोजन का नेतृत्व कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है. रजिस्ट्रार डॉ आरके सोहाने कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं.
सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएसपी. दीक्षांत समारोह के कार्यस्थल पर डीएसपी राजेश प्रभाकर सुरक्षा का जायजा लेने सोमवार को पहुंचे. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये. पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा. राज्यपाल कार्यक्रम स्थल के ठीक बगल में हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे. राज्यपाल के भोजन की व्यवस्था आइवी में की गयी है. भोजन के बाद वे फिर पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल. दीक्षांत समारोह को विश्वविद्यालय यादगार बनाने में लगा है. समारोह में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सहित सरकार के कई आलाधिकारी शामिल होंगे. पूरे विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें