36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पंचायती में दबंगों ने की फायरिंग 3 को लगी गोली, विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शिवरात्रि मेला को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष की ओर से 30 राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी, जबकि दो की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गयी. मायागंज अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. […]

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शिवरात्रि मेला को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष की ओर से 30 राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी, जबकि दो की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गयी. मायागंज अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गोली लगने से घायल लालचंद मंडल (45) की हालत बिगड़ने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि दो घायल नंदन कुमार (21) और चिंटू पासवान (18) का इलाज जेएलएनएमसीएच में ही चल रहा है. घटना के बाद देर से पहुंची पुलिस को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.
16 फरवरी को शिवरात्रि के बाद गांव में ही मेला का आयोजन किया गया था. मेले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में गांव के ही कुछ दबंग युवाओं ने स्टेज पर चढ़ने से रोके जाने पर सात राउंड फायरिंग की थी. इसी विवाद को शांत कराने के लिए मंदिर विकास समिति और युवा मेला कमेटी ने मिल कर रविवार को गांव के शिव मंदिर में आम सभा का आयोजन किया था.
बैठक के दौरान विवाद शांत होने के बजाय और बढ़ गया. इसके बाद गांव के 15 दबंग युवकों ने राइफल, बंदूक और हथियार समेत लाठी-डंडा लेकर दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान जहां दबंगों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की और दूसरे पक्ष के लोगों के घर में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ भी करने लगे. दबंगों की ओर से फायरिंग करने वालों में सनोज यादव, चंदन यादव, गाजा यादव, कुंदन यादव, ढोढ़ी यादव, गनौरी यादव, ललन यादव, अजय यादव, कारू यादव, बुद्धन यादव, विपिन यादव, जॉनी यादव, गौतम मंडल समेत कई अन्य लोग शामिल थे. दबंगों ने मंतर पासवान, चलनी पासवान, खंतर पासवान, अजीत पासवान, इंदर पंडित, बिशुन देव मंडल के घर में मारपीट कर तोड़फोड़ की. इस दौरान चलनी पासवान की बुरी तरह पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये हैं.
बिना महिला पुलिस के पहुंचे थानाध्यक्ष, की महिला की पिटाई
भागलपुर : रविवार को लोदीपुर के बसंतपुर की घटना के बाद हुई छापेमारी में पुरुष पुलिस पदाधिकारी की ओर से महिला की बर्बरता और अमानवीय तरीके से पिटाई करने के मामले ने एक बार फिर खाकी पर दाग लगा दिया. महिला को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिस महकमे के जिम्मेदार पद पर बैठे लोदीपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर भारत भूषण हैं. मामले के संज्ञान में आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद पूरे मामले पर जांच के निर्देश दे दिये गये हैं.
घटना उस समय की है जब घटनास्थल पर पुलिस छापेमारी कर रही थी. मौके से तीन घंटे तक नदारत रहे स्थानीय थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर भारत भूषण को डीएसपी की ओर से फटकार लगाये जाने के बाद वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद डीएसपी ने इंस्पेक्टर को छापेमारी करने का निर्देश दिया.
फटकार लगने के बाद इंस्पेक्टर का गुस्सा ग्रामीणों पर फूटा. छापेमारी में इंस्पेक्टर आरोपित अजय यादव के घर पहुंचे, जहां अजय यादव की मां ने घर में किसी के नहीं होने की बात कही. देखते ही देखते इंस्पेक्टर ने महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. महिला जान बचाकर घर से सटे गली में भागने लगी. इंस्पेक्टर ने खदेड़ कर महिला को पकड़ लिया और महिला के बालों को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान फोटो खींच रहे पत्रकारों को इंस्पेक्टर ने फोटो खींचने से मना करने की धमकी देकर कहा ‘ऐ बंद करो कैमरा’.
डीआइजी को मिला वीडियाे
महिला की बर्बरता से पिटाई के बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आ गया. मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने थानाध्यक्ष के द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो डीआइजी विकास वैभव को व्हाट्सएप पर भेज दिया. डीआइजी ने एसएसपी को मामले पर कार्रवाई करने की बात कही.
थानाध्यक्ष की ओर से महिला की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. मामले में डीएसपी को जांच के निर्देश दिये गये हैं. रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें