भागलपुर : बिना एटीएम का डिटेल पूछे और बिना एटीएम बदले एटीएम से 67 हजार रुपये की निकासी का सनसनीखेज मामला कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया है. सुल्तानगंज प्रखंड की बाथ थाना क्षेत्र स्थित नया गांव की रहने वाली छात्रा सृष्टि भारती ने कोतवाली थाना में बंधन बैंक के एटीएम से 67 हजार रुपये उड़ाने का केस दर्ज करवाया है. छात्रा ने बताया कि उनका बैंक खाता कोतवाली थाना अंतर्गत बंधन बैंक में है. विगत 9 फरवरी को उनके मोबाइल पर एटीएम से चार ट्रांजेक्शन कर 67 हजार रुपये निकाल लिये गये.
इस बात की जानकारी लेने के लिए वह नौ फरवरी को ही भागलपुर स्थित बैंक पहुंची तो पता चला कि उनके एटीएम से गया जिला के शनि मंदिर के समीप एटीएम से 67 हजार रुपये निकासी की गयी है. जबकि उनका एटीएम उनके पास ही था और उनके फोन पर किसी ने फोन कर एटीएम से संबंधित विवरणी भी नहीं मांगी थी.
इसके बावजूद उनके एटीएम से पैसों की निकासी की गयी. वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी हैरत में है. कोतवाली इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि मामले में बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर पैसों के निकासी के कारणों की जानकारी लेंगे. मामले में जिस बैंक एटीएम से पैसों की निकासी की गयी है वहां के फुटेज की भी जांच की जायेगी.