Advertisement
नहीं सुधरी हालत, परीक्षा भी नहीं दे पाया और रेफर हो गया पीएमसीएच
टीएनबी लॉ कॉलेज के लॉ स्टूडेंट को दूसरे दिन चढ़ाया गया चार यूनिट खून उसके ब्लीडिंग की वजह नहीं तलाश सके डॉक्टर, करना पड़ा रेफर भागलपुर : जिस लॉ स्टूडेंट फीतू आलम के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टीएनबी लाॅ काॅलेज के छात्रों ने मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में हंगामा किया था. उस […]
टीएनबी लॉ कॉलेज के लॉ स्टूडेंट को दूसरे दिन चढ़ाया गया चार यूनिट खून
उसके ब्लीडिंग की वजह नहीं तलाश सके डॉक्टर, करना पड़ा रेफर
भागलपुर : जिस लॉ स्टूडेंट फीतू आलम के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टीएनबी लाॅ काॅलेज के छात्रों ने मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में हंगामा किया था. उस लॉ के छात्र की हालत चार यूनिट खून चढ़ाये जाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ.
चिकित्सक उसके ब्लीडिंग की वजह नहीं ढूंढ सके, जिससे उसे सोमवार की शाम करीब चार बजे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सोमवार की सुबह नौ बजे से फीतू आलम को लॉ के आइपीसी (इंडियन पैनल कोड) का पेपर देना था. लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. जिससे वह पेपर नहीं दे सका.
ब्लड बैंक ने दिया चार यूनिट खून. इलाज के बाबत मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी लॉ स्टूडेंट फीतू आलम (25 वर्ष) के कान व मलद्वार से ब्लीडिंग हो रही थी. यहां तक उसे खून की उल्टियां भी हो रही थी. रविवार को डॉ राजीव सिन्हा ने उसका चेकअप किया था. 30 घंटे के अंदर उसे तीन यूनिट खून एक्सचेंज के जरिये जबकि चौथा यूनिट खून फ्री दिया गया. डॉक्टर लगातार उसके हालत पर निगरानी रखे हुए थे. लेकिन ब्लीडिंग का असल वजह मालूम न होने के कारण उसे सोमवार की शाम चार बजे सरकारी एंबुलेंस से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
लॉ फर्स्ट इयर के सेकेंड सेमेस्टर का है विद्यार्थी
मालदा जिला निवासी फीतू आलम टीएनबी लॉ काॅलेज में लॉ प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का स्टूडेंट है. रविवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन वार्ड के बेड नंबर 25 पर भर्ती कराया गया. पिता फीतू आलम के मुताबिक, उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी.
लेकिन इमरजेंसी वार्ड में तैनात नर्सें फीतू के साथियों की नहीं सुन रही थी. इससे इमरजेंसी से सैंपल निकालने से लेकर ब्लड बैंक से खून मिलने में तीन घंटे का समय लग गया. इसको लेकर छात्रों ने हंगामा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement