बिहपुर : थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में एक परिवार अपराधियों के डर से अपना ही घर नहीं जा पा रहा है. पीड़ित परिवार के राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को थाने में सुरक्षा की गुहार लगायी. पीड़ित ने गांव के ही रजनीश कुमार,मनीष कुमार व साजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है
कि आरोपितों ने गुरुवार को उसके घर घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. उसके बड़े भाई ब्रजेश के साथ भी मारपीट की और उसपर गोली चलायी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. अपराधियों ने धमकी दी है कि एक लाख रुपये रंगदारी दो, तभी घर घुसना. घटना के बाद से पूरा परिवार डरा सहमा है.