भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी कॉलोनी में आठवीं की कक्षा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने नीलकंठ कॉलोनी के एक किशोर को हिरासत में ले लिया. वहीं अनिता के पास से गायब हुआ मोबाइल भी परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया. मामले में अनिता के पिता सुनील झा ने पुलिस को आत्महत्या की आशंका होने की बात कही है. पर कोई लिखित शिकायत नहीं दिया है. परिजनों ने मंगलवार दोपहर अनिता का दाह संस्कार किया.
Advertisement
अनिता के दोस्त को हिरासत में लिया
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के प्रियदर्शिनी कॉलोनी में आठवीं की कक्षा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने नीलकंठ कॉलोनी के एक किशोर को हिरासत में ले लिया. वहीं अनिता के पास से गायब हुआ मोबाइल भी परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया. मामले में अनिता के पिता सुनील […]
मौत के बाद खोजबीन में पुलिस को अनिता के कमरे में एक कॉपी से एक लड़के की तस्वीर मिली थी. वहीं मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट में भी उक्त किशोर द्वारा भी कॉल किये जाने की बात का पता चला. हिरासत में लिये गये किशोर ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम अनिता अपने माता-पिता के रवैये को लेकर परेशान थी. शाम करीब सात बजे अनिता ने उसे नीलकंठ कॉलोनी में मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान उसके मोहल्ले के ही दो लड़कों ने उन दोनों को देख लिया.
उसके बाद अनिता का पीछा करना शुरू कर दिया. यह देख अनिता एक घर में छिप गयी. पीछा करने वाले युवकों के हंगामे के बाद अनिता उक्त घर से निकलकर अपने घर भाग गयी. जहां से उसने उक्त किशोर को फोन कर बताया कि मोहल्ले के लोगों द्वारा देखे जाने का डर है. वहीं देर रात तक वह अनिता के मोबाइल पर फोन करता रहा. पर अनिता ने फोन नहीं उठाया. किशोर ने पुलिस को बताया कि उसके और अनिता की दोस्ती चार साल पहले हुई थी. अनिता उसके पड़ोस में रहने वाली एक दोस्त के घर आती जाती थी.
दादा व पिता को दोस्ती का पता चलने का सता रहा था डर
तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि अभी तक के जांच में पता चला है कि रविवार शाम उसका पीछा करने वाले युवकों ने पूरे मोहल्ले की भीड़ को जमा कर लिया था. जिसके बाद अनिता भाग कर अपने घर गयी. घरवालों को उसके और लड़के की दोस्ती के बारे में पता चलने के डर की वजह से आत्महत्या का कदम उठाये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
बुआ ने छिपाया था अनिता का मोबाइल
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार सुबह अनिता के मां-पिता के पहुंचने के बाद अनिता की मूक बधिर बुआ नूतन ने छिपाया गया मोबाइल उन्हें सौंप दिया. इसके बाद पिता ने उक्त मोबाइल पुलिस को दे दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement