भागलपुर : यूटीआइ, मेनेंजाइटिस, ब्रेन टीबी व ब्रेन हैमरेज के शिकार मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब मायागंज हॉस्पिटल में भी यूरिन कल्चर एवं सीएसएफ (सेरिब्रल स्पाइनल फ्लूड) जांच होगी. हालांकि अभी ये जांच जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयाेलॉजी लैब में की जाती रही है. इससे यूटीआइ, मेनेंजाइटिस, ब्रेन टीबी व ब्रेन हैमरेज के मरीजों की जांच रिपोर्ट में समय लगता था. उनके इलाज में देरी होती है. अब ये दोनों जांचें मायागंज हॉस्पिटल में होगी तो मरीजों का इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा.
यूरिन कल्चर जांच यूटीआइ (यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन) की बीमारी में किया जाता है. इसकी जांच इनक्यूबेटर मशीन के जरिये की जायेगी. क्यूंकि यूरिन में सेंसटिविटी जांच के लिए एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है. जबकि ब्रेन टीबी, मेनेंजाइटिस व ब्रेन हैमरेज की बीमारी में सीएसएफ जांच की जाती है. इस बाबत मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि बिहार सर्विस मेडिकल कॉरपोरेशन को उपकरण लगाने का ऑर्डर दे दिया गया है.