छात्रा की मौत. छात्रा के कान में लगा था इयरफोन, लेकिन मोबाइल है गायब
Advertisement
अपने दादा-दादी के पास रहती थी सोनम
छात्रा की मौत. छात्रा के कान में लगा था इयरफोन, लेकिन मोबाइल है गायब भागलपुर : होली फैमिली स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा अनिता उर्फ सोनम (14) का शव सोमवार को उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थिति में पंखे से लटका मिला. अनिता अपने दादा-दादी, मूक बधिर बुआ और दादा की 98 वर्षीय मां के […]
भागलपुर : होली फैमिली स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा अनिता उर्फ सोनम (14) का शव सोमवार को उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थिति में पंखे से लटका मिला. अनिता अपने दादा-दादी, मूक बधिर बुआ और दादा की 98 वर्षीय मां के साथ रहती थी. जबकि छात्रा के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं, जहां उसके पिता एक होटल में स्टोर कीपर का काम करते हैं. छात्रा के दादा-दादी रविवार शाम तारापुर स्थित मिरजापुर में शादी समारोह में गये थे. वहीं पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने सोमवार सुबह करीब सात बजे अनिता को घर के आंगन में टहलते देखा था. इसके बाद सुबह 10 बजे उसे कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया.
मना करने के बाद भी क्यों उतारा गया शव. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि शव को फंदे से काट के उतारते वक्त उन लोगों ने पुलिस को सूचित किये बिना शव को उतारने से मना भी किया था. इसके बावजूद फंदे को कैची से काट कर शव को उतारा गया. लोगोंं का कहना था कि शव को उतारते वक्त अनिता के कान में इयरफोन लगा हुआ था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अनिता के जेब में मोबाइल फोन नहीं था. पुलिस फंदे को कैंची से काटने वाले व्यक्ति और इस दौरान मौजूद लोगों की सूची बना रही है.
ऋषि नाम के लड़के की फोटो मिलने की चर्चा. कमरे की छानबीन में पुलिस को कॉपी में जिस लड़के का फोटो मिला था. उसकी पहचान मोहल्ले के लोगों ने नीलकंठ के रहनेवाले ऋषि के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक छात्रा के कॉपी में मिली फोटो मामले का अहम सुराग है. लोगों का कहना था कि अनिता को अक्सर हवाई अड्डा में किसी लड़के के साथ देखा जाता था.
रविवार शाम किससे हुआ था झगड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम हवाई अड्डा में अनिता और कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनिता ने भागकर अपनी जान बचाई थी. अनिता के मोहल्ले में घुसते ही पीछा कर रहे लड़के भाग गये थे. थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि मामले में दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
सोमवार से शुरू था फाइनल एक्जाम. अनिता की मौत के बाद सोमवार दोपहर तारापुर से आये दादा शंंभु शंकर झा और दादी मीना देवी ने बताया कि अनिता पढ़ने में सामान्य थी. सोमवार से उसकी आठवीं कक्षा की फाइनल परीक्षा शुरू हो रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पिता और मां विगत 10 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं. अनिता का पांच वर्षीय भाई और तीन वर्षीय बहन भी उनके साथ दिल्ली में रहते हैं. वहीं पढ़ाई में अतिरिक्त खर्च को बचाने के लिए उसके मां-पिता ने उसे उनके पास पढ़ाई करने के लिए छोड़ दिया था. पूर्व में अनिता की मां भी दिल्ली में जॉब करती थी.
स्कूल ले जाने के लिए पहुंचा था वैन चालक. घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि हर रोज की तरफ सुबह पौने आठ बजे अनिता को स्कूल पहुंचाने वाला वैन चालक आया था. वहीं कुछ देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद वह लौट गया.
फंदे से लटकने से हुई मौत, नहीं हुआ दुष्कर्म. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि अनिता की मौत फंदे से लटकने से हुई थी. वहीं उसके शरीर पर और कोई जख्म नहीं पाया गया है. मेडिकल जांच में दुष्कर्म का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार सुबह तक अनिता के माता-पिता पहुंच जायेंगे. उनके ही बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement