नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के निवासी टीएनबी कॉलेज के पार्ट टू के छात्र को उसके पड़ोसी ने घर से ले जाकर शाहकुंड में हत्या कर दी. घटना की जानकारी पाकर परिजन शाहकुंड पहुंचे और गड्ढे में पड़े शव को अपने घर ले आये. घटना शनिवार रात की बतायी गयी है.
रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग को करीब 1 बजे से 2 बजे तक बाधित रखा. आक्रोशित लोग छात्र के हत्यारे को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी पाकर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर जाम हटाया.
पुआल लाने की बात कह ले गया था
मृतक परवेश कुमार उर्फ छरपो यादव (25) है. वह टीएनबी काॅलेज में पार्ट-टू का छात्र था. मृतक के छोटे भाई कन्हाई ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी नकुल यादव और उसका बेटा राहुल घर पर आया तथा मजदूरी पर पुआल लाने के लिए शाहकुंड के पचरुखी ले गया.
देर शाम नकुल और उसका बेटा पुआल लेकर घर आ गया, मगर परवेश नहीं लौटा. पूछने पर नकुल ने बताया कि वह कब का पुआल लादकर निकल गया था. घर क्यों नहीं आया उनको पता नहीं. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान शाहकुंड के पचरुखी में जानीपुर हनुमान मंदीर के पास एक गड्ढे में पुआल से ढंका उसका शव मिला. रात में ही परिजन शव को घर ले आये.
कई जगह चोट के निशान, गले में सूजन
छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. उसके गले में सूजन है. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या बेरहमी से की गयी है. वहीं आसपास के लोगो ने बताया कि परवेश काफी नेक दिल लड़का था. कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद से घर की सारी जिम्मेदारी वही उठा रहा था. वो पढ़ाई के साथ-साथ कमाई कर परिवार चलाता था. यही नहीं गांव के छोटे-छोटे बच्चों को वह नि:शुल्क शिक्षा भी देता था. उधर परवेश की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वह एक ही बात कह रही थी कि आखिर बेटे को ले जाकर दुश्मन ने मार ही दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही नकुल यादव और उसके पुत्र राहुल पर लगाया है.
परवेश पढ़ाई में था अव्वल
टीएनबी के पार्ट टू के छात्र परवेश की मौत के बाद दोगच्छी में गम का माहौल है. उसकी हत्या से लोग सकते में हैं. लोगों ने बताया कि वह काफी व्यवहार कुशल लड़का था. जब भी कोई कुछ कहता था, वह तुरंत सुनता था. पढ़ने में भी वह काफी मेहनती था. इस बार बिहार पुलिस में उसकी नौकरी लगनेवाली थी. मगर गांव के कुछ
लोगों को यह नहीं देखा गया. गरीब के बच्चे को आगे बढ़ता देख नकुल को बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए उसकी हत्या कर दी. उधर नाथनगर पुलिस ने जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी का दावा किया है. इंस्पेक्टर जनीब उद्दीन ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. जल्द ही आरोपित पकड़ा जायेगा.