20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर : सुरक्षा कारणों से फंस सकता है छात्र संघ चुनाव

एसएसपी बोले, मैट्रिक परीक्षा व होली प्राथमिकता, चुनाव में नहीं दे पायेंगे सुरक्षा विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार रविवार को चुनाव मामले में बातचीत करने पहुंचे विवि कुलपति ने कहा, बाहर हूं, मुख्यालय आकर डीएम व डीआइजी से बात करेंगे भागलपुर : टीएमबीयू में 26 फरवरी को होनेवाला छात्र संघ चुनाव टल सकता है. 21 से […]

एसएसपी बोले, मैट्रिक परीक्षा व होली प्राथमिकता, चुनाव में नहीं दे पायेंगे सुरक्षा
विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार रविवार को चुनाव मामले में बातचीत करने पहुंचे विवि
कुलपति ने कहा, बाहर हूं, मुख्यालय आकर डीएम व डीआइजी से
बात करेंगे
भागलपुर : टीएमबीयू में 26 फरवरी को होनेवाला छात्र संघ चुनाव टल सकता है. 21 से 28 फरवरी तक जिले में मैट्रिक परीक्षा होनी है. परीक्षा को लेकर चुनाव में सुरक्षा देने में जिला पुलिस ने हाथ खड़ा कर दिया है. एसएसपी ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र से फोन से बात कर कहा कि चुनाव से पहले मैट्रिक परीक्षा शुरू हो जायेगी. सर पर होली त्योहार है.
दोनों बड़ा इवेंट होने से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था पुलिस करती है. होली को लेकर जिले का कुछ इलाका संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है. यहां पुलिस की कड़ी व्यवस्था की जाती है. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस उपलब्ध नहीं करा सकेगी. रविवार को छात्र संघ चुनाव की सुरक्षा के लिए एसएसपी के प्रतिनिधि के रूप में विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार बात करने विवि पहुंचे थे. प्रोवीसी कार्यालय में चुनाव की सुरक्षा व तिथि को लेकर करीब आधा घंटा मुख्य निर्वाची पदाधिकारी व चुनाव संरक्षक सह प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद से वार्ता चली.
चुनाव की तिथि का मामला उलझता देख थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने एसएसपी को सारी जानकारी दी. एसएसपी व प्रोक्टर से चुनाव की तिथि को लेकर वार्ता हुई. एसएसपी ने कहा कि चुनाव की तिथि बढ़ा दें. मैट्रिक परीक्षा व होली त्योहार से सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हो पायेगी. हालांकि प्रोक्टर ने एसएसपी को बताया कि राजभवन के निर्देश पर विवि चुनाव कराया जा रहा है. राजभवन ने 28 फरवरी के अंदर हर हाल में चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
पूरे मामले को लेकर प्रोक्टर ने कुलपति को सारी जानकारी दे दी है. चुनाव की तिथि फंसता देख विवि असमंजस में है. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर चुनाव फंस रहा है. उक्त जानकारी राजभवन को भेजी जायेगी और चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश मांगा जायेगा. हालांकि विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव घोषित तिथि पर ही कराने पर जोर दिया है. चुनाव की तिथि टलेगी, या नहीं. इसका फैसला कुलपति के मुख्यालय आने के बाद ही हो पायेगा.
21 से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा : जिले के 30 से अधिक केंद्रों पर 21 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा हो रही है. परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. इसमें 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. परीक्षा को लेकर शहर में यातायात, सुरक्षा व परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती की जायेगी. परीक्षा को लेकर सुरक्षा की फूलप्रफू व्यवस्था की गयी है.
चुनाव को लेकर बनाया जायेगा कार्यालय : चुनाव को लेकर विवि में अलग से कार्यालय बनाया जायेगा. कार्यालय में सिर्फ चुनाव संबंधित कार्य किया जायेगा. कार्यालय में अलग से कर्मचारी की व्यवस्था की जायेगी.
चुनाव को ले छात्रावास में हलचल
छात्र संघ चुनाव तिथि की घोषणा के बाद पीजी व यूजी पुरुष व महिला छात्रावास में हलचल शुरू हो गयी है. छात्र चुनाव में उम्मीदवार बनने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. कमरे में जा-जा कर छात्रों से संपर्क कर रहे है. छात्रों से संंबंधित समस्या को सुन रहे हैं.
महिला छात्रावास में भी उम्मीदवार बनने के लिए छात्राएं अपने पक्ष में दोस्तों से संपर्क कर रही है. चुनाव को लेकर उनका मांग पत्र अभी तैयार नहीं किया गया है. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन के छात्र नेता ने वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है. इसमें छात्रों को जोड़ा जा रहा है. वोट देने के लिए अपील की गयी है.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र बन सकते हैं उम्मीदवार
टीएमबीयू में परीक्षा दे चुके व रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र भी उम्मीदवार व वोटर बन सकते हैं. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने बताया कि उम्मीदवार व वोटर बनने के लिए कोई बंदिश नहीं है. रेगुलेशन के अनुसार विवि में छात्र नामांकित होना अनिवार्य है. चुनाव को लेकर कुछ लोग दिग्भ्रमित कर रहे हैं. चुनाव संबंधित अधिक जानकारी के लिए विवि से संपर्क कर सकते हैं.
चुनाव की तकनीकी बिंदु पर कंफ्यूज हैं विवि अधिकारी
राजभवन से जारी रेगुलेशन में चुनाव संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर विवि अधिकारी कंफ्यूज है. चुनाव को लेकर राजभवन से भेजे गये मैप में चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. नियमानुसार चुनाव दो फेज में होना है, लेकिन राजभवन से भेजे गये मैप में चुनाव तीन फेज में बताया जा रहा है. इसे लेकर विवि के अधिकारियों में कंफ्यूजन की स्थिति है. विवि के अधिकारी चुनाव संबंधित रेगुलेशन तैयार करने वाले अधिकारियों से कंफ्यूजन दूर करेंगे.
राजभवन के निर्देश पर छात्र संघ चुनाव कराया जा रहा है. एक कार्यक्रम में भाग लेने बाहर गये हैं. मुख्यालय वापस लौटने पर सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी व डीआइजी से बात करेंगे. राजभवन से भी निर्देश मांगा जायेगा.
प्रो नलिनी कांत झा, वीसी टीएमबीयू
मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है. जिले भर में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए सरकार की ओर से विशेष निर्देश है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की बड़े पैमाने पर तैनाती की जायेगी. पुलिस को ड्यूटी मिलने के बाद परीक्षा के बीच में नहीं बुलाया जा सकता है. विवि के अधिकारी से कहा गया कि परीक्षा बाद चुनाव कराएं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel