सख्त कार्रवाई का िनर्देश. आइजी सीआइडी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Advertisement
धान खरीद गड़बड़ी की खुलेगी पुरानी फाइल
सख्त कार्रवाई का िनर्देश. आइजी सीआइडी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक बांका में धान खरीद-बिक्री मामलों में सबसे अधिक गड़बड़ी मामलों से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं को समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश चार्जशीट किये गये कुछ मामलों को किया जायेगा रिओपेन, वहीं पूर्व में रिओपेन किये गये मामलों की हुई समीक्षा भागलपुर : पुलिस […]
बांका में धान खरीद-बिक्री मामलों में सबसे अधिक गड़बड़ी
मामलों से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं को समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश
चार्जशीट किये गये कुछ मामलों को किया जायेगा रिओपेन, वहीं पूर्व में रिओपेन किये गये मामलों की हुई समीक्षा
भागलपुर : पुलिस मुख्यालय से आये आइजी सीआइडी अजिताभ कुमार ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में भागलपुर जोन के सभी जिलों में धान खरीद-बिक्री गड़बड़ी के मामलों से जुड़े अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान गड़बड़ी के मामलों से जुड़े बड़े केसों की समीक्षा की गयी. जोन में सर्वाधिक गड़बड़ी के मामले बांका में पाये गये.
समीक्षा बैठक के दौरान गड़बड़ी के मामलों के अनुसंधान पदाधिकारी को कई निर्देश दिये गये. इनमें गड़बड़ी के मामलों का अनुसंधान किस तरह से किया जाये, शामिल था. उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से भी करने का निर्देश दिया. आइजी सीआइडी ने बताया कि धान खरीद-बिक्री गड़बड़ी के मामले सामान्य मामलों से अलग हैं. उन्होंने बताया कि भागलपुर जोन में धान खरीद-बिक्री गड़बड़ी के 80-90 मामलों में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के 11-12 मामले हैं. इन पर मुख्यालय की विशेष नजर है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे मामलों की भी समीक्षा की गयी है जिनमें चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है. उनमें से कुछ मामलों को रिओपेन करने के भी निर्देश दिये गये हैं. मामले से जुड़े अधिकारियों और पदाधिकारियों को गाइडलाइन की कॉपी दी गयी है. इसमें मामलों को हल करने के लिए सीआइडी के निर्देशों का उल्लेख है. वहीं आइजी और डीआइजी स्तर पर मामलों के अनुसंधान की भी गाइड लाइन दी गयी. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में मील की वर्तमान, भूत और भविष्य की स्थितियों को भी अनुसंधान के बिंदुओं में शामिल करने को कहा गया है. समीक्षा बैठक के दौरान भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार समेत मुंगेर के एसडीपीओ महेंद्र प्रसाद सिंह, जमुई डीएसपी, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, खगड़िया, लखीसराय के मामलों के अनुसंधानकर्ता मौजूद थे.
दर्ज मामलों में तीसरे स्थान पर भागलपुर
आइजी सीआइडी ने बताया कि भागलपुर जोन में दर्ज 80-90 मामलों में सर्वाधिक मामले बांका से जुड़े हुए हैं. वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर शेखपुरा, तीसरे पर भागलपुर, चौथे पर लखीसराय और पांचवें पर खगड़िया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement