गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में तीन कर्मियों को होटल के स्टोर रूम में बेहोश पाया गया था
Advertisement
पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट सुलझायेगी होटलकर्मियों की मौत की गुत्थी
गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में तीन कर्मियों को होटल के स्टोर रूम में बेहोश पाया गया था मृतक रोहित के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ऋषिकांत के परिजनों ने नहीं दिया बयान अस्पताल में भर्ती विकास ने फर्द बयान में कहा कि कोयले का चूल्हा जलाने से हुए थे बेहोश भागलपुर : गत गुरुवार […]
मृतक रोहित के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ऋषिकांत के परिजनों ने नहीं दिया बयान
अस्पताल में भर्ती विकास ने फर्द बयान में कहा कि कोयले का चूल्हा जलाने से हुए थे बेहोश
भागलपुर : गत गुरुवार को स्टेशन चौक के समीप एमएस होटल के स्टोर रूम में तीन होटलकर्मियों को संदिग्ध परिस्थिति में बेहोश पाया गया था. दो कर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि विकास मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं होने से मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम और एफएसएल की जांच रिपोर्ट पर टिकी है.
शनिवार को ऋषिकांत पासवान के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं देर शाम तक परिजनों ने पुलिस को बयान नहीं दिया. सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत तातारपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद परिजनों से मिलने नौलखा कोठी स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. ऋषिकांत के पिता अलीगंज के महेशपुर के मुकेश पासवान रिक्शा चालक हैं. सिटी डीएसपी के प्रयास से परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत वार्ड पार्षद से 1500 रुपये दिये गये. इंस्पेक्टर ने चार लाख रुपये सरकारी मुआवजा देने की अनुशंसा की है.
सील कर पटना भेजे गये सैंपल. गुरुवार दोपहर एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल एकत्रित किये थे. शनिवार को कुछ अन्य सैंपल और फोटोग्राफ लेने के बाद शनिवार को सैंपलों को सील कर पटना स्थित एफएसएल प्रयोगशाला भेज दिया.
मदद से पीछे हटा होटल प्रबंधन
होटल प्रबंधन कर्मियों के परिजनों की मदद और उनके बेहतर इलाज में सहयोग करने से पीछे हट गया है. गुरुवार को मायागंज अस्पताल पहुंचे अन्य होटल कर्मी भी विगत दो दिनों से मदद के लिए नहीं पहुंचे. ऋषिकांत के परिजनों ने बताया कि होटल प्रबंधन से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement