Advertisement
सोनू के घर दिल्ली पुलिस का धावा, परिवार फरार
छापेमारी के लिए गयी पुलिस को करना पड़ा महिलाओं के विरोध का सामना भागलपुर : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलकामांझी पुलिस की मदद से रविवार को दिल्ली में चोरी के मास्टरमाइंड सोनू साह के मुंदीचक स्थित घर पर रविवार को छापेमारी की. हालांकि इस दौरान सोनू साह का पूरा परिवार घर के भीतर […]
छापेमारी के लिए गयी पुलिस को करना पड़ा महिलाओं के विरोध का सामना
भागलपुर : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलकामांझी पुलिस की मदद से रविवार को दिल्ली में चोरी के मास्टरमाइंड सोनू साह के मुंदीचक स्थित घर पर रविवार को छापेमारी की. हालांकि इस दौरान सोनू साह का पूरा परिवार घर के भीतर से बंद था. करीब आधे घंटे तक प्रयास करने के बाद जैसे ही पुलिस घर के भीतर घुसी घर में मौजूद महिलाओं ने विरोध कर दिया. छापेमारी के दौरान घर के सभी पुरुष सदस्य फरार पाये गये.
एक दिन पूर्व शनिवार देर शाम दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सूजागंज स्थित सोनापट्टी से उमेश वर्मा को गिरफ्तार किया था. दिल्ली में आभूषण चोरी के मास्टरमाइंड सोनू साह की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम की यह तीसरी छापेमारी है. दिल्ली का शातिर चोर सोनू साह भागलपुर के कुख्यात पल्टू साह का भाई है. वहीं पल्टू साह के एक और भाई ने भी कुछ दिन पहले मुंदीचक में केबल व्यवसायी पर गोली चला कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
मिली जानकारी के अनुसार सोनू के परिवार का एक सदस्य इससे पूर्व भी मुंबई से करोड़ों के हीरा लाने के मामले में संलिप्त है. पल्टू साह तिलकामांझी समेत शहर के कई थानों में गोलीबारी और बमबाजी के मामले में अभियुक्त है. तिलकामांझी के दारोगा आइडी सिंह पर काली विसर्जन की रात गोली से हमले के मामले में भी पल्टू साह का हाथ बताया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement