27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले हाथ से हाथ, लगी 5.04 लाख की कतार

भागलपुर : भागलपुर के लोग रविवार को एक विश्व रिकाॅर्डवाले पल के यादगार बन गये. बाल विवाह व दहेज मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को लेकर जिले में 272 किलोमीटर सड़क पर मानव शृंखला बनी. इसमें तय छह लाख की आबादी की तुलना में पांच लाख चार हजार 882 लोगों ने भाग लिया. मुख्य आयोजन […]

भागलपुर : भागलपुर के लोग रविवार को एक विश्व रिकाॅर्डवाले पल के यादगार बन गये. बाल विवाह व दहेज मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को लेकर जिले में 272 किलोमीटर सड़क पर मानव शृंखला बनी. इसमें तय छह लाख की आबादी की तुलना में पांच लाख चार हजार 882 लोगों ने भाग लिया.
मुख्य आयोजन शहर के तिलकामांझी चौक पर हुआ, जहां प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. सभी ने मानव शृंखला को लेकर आकाश में गुब्बारे उड़ाये. अन्य स्थानों पर भी स्कूल व कॉलेज के बच्चे व शिक्षक, भाजपा व जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के सदस्य आदि शामिल हुए.
सीएम नीतीश कुमार का नशा मुक्त बिहार के बाद बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के पक्ष में एक अनोखा कदम है. इसमें जनता का अपार समर्थन मिला है. पिछली मानव शृंखला की तरह इस बार भी यह एक विश्व रिकाॅर्ड बनायेगी.
ललन सिंह, प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री.
बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए शृंखला का असर आज की युवा पीढ़ी पर देखा गया. कतार में लगी छात्राएं जिस तरह से इन कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हुई दिखाई दीं, वह एक परिवर्तन की झलक है.
आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर.
मानव शृंखला की टाइम लाइन
सुबह 9.00 बजे: तय रूट पर लोगों का आना शुरू.
दोपहर 11.55 बजे: प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह व अन्य तिलकामांझी चौक पहुंचे.
दोपहर 12.15 बजे: सभी सेक्टर में दो-दो गुब्बारे आकाश में छोड़े गये.
दोपहर 12.30 बजे: तिलकामांझी चौक से शृंखला का समय समाप्त की घोषणा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें