भागलपुर : पंद्रह सौ करोड़ के सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ के निर्देश पर जब्ती के गवाहों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने मामले में जुड़े चार लोगों को सीबीआइ के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. बता दें कि जब्ती के समय के गवाहों से सीबीआइ पूछताछ करना चाहती है. मामले में विगत कुछ दिनों से सीबीआइ ने कार्रवाई को तेज कर दी थी. हालांकि मामले में किन गवाहों को नोटिस भेजा गया है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ बिहपुर प्रखंड में सृजन घोटाले की जांच में करोड़ों की धांधली उजागर हुई थी. मामले में कोतवाली थाना को बिहपुर के बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराने के आवेदन दिया था, पर आवेदन के साथ अधूरे कागजात होने की वजह से आवेदन बीडीओ को लौटाकर सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी थी. इस मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक नहीं दर्ज करायी गयी है.