21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद के घर के पास बमबाजी

चार दिन में दूसरी बार बम धमाकों से थर्राया बरारी भागलपुर : चार दिनों के अंदर दूसरी बार बरारी क्षेत्र बम धमाकों से दहल उठा. इस बार वार्ड नंबर 28 बरारी के पार्षद के घर के ठीक सामने स्थित खाली प्लॉट पर बदमाशों ने बम फोड़ा. बम फोड़ने वाले दो बदमाश बाइक पर और एक […]

चार दिन में दूसरी बार बम धमाकों से थर्राया बरारी

भागलपुर : चार दिनों के अंदर दूसरी बार बरारी क्षेत्र बम धमाकों से दहल उठा. इस बार वार्ड नंबर 28 बरारी के पार्षद के घर के ठीक सामने स्थित खाली प्लॉट पर बदमाशों ने बम फोड़ा. बम फोड़ने वाले दो बदमाश बाइक पर और एक पैदल ही मधु चौक बरारी की ओर फरार हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने बम के अवशेष को एकत्र किया. घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. वार्ड नंबर 28 की पार्षद शिवानी देवी के फेरी रोड स्थित घर के ठीक सामने एसबीआइ के रिटायर्ड कर्मचारी गनौरी मंडल का मकान है. गनौरी मंडल के घर के बगल में एमपी द्विवेदी रोड निवासी अरुण कुमार सर्राफ की जमीन है.
बीते 29 दिसंबर 2017 को टेंपो रोड निवासी नूतन देवी ने अरुण कुमार सर्राफ से एक कट्ठा जमीन 12.40 लाख रुपये में खरीदी थी. नूतन देवी ने इसी जमीन की बाउंड्री कराने के लिए ईंट गिरवाया है. आसपास के निवासियों ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बम विस्फोट की तेज आवाज सुनायी दी. लोग बाहर निकले तो देखा कि तीन युवक (दो बाइक पर और एक पैदल) ही मधु चौक की ओर भाग रहे हैं. जब तक लोग तीनों पकड़ने का प्रयास करते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. नूतन देवी के प्लाॅट पर रखे ईंट पर बम मारा गया है. सूचना मिलते ही बरारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फूटे बम का अवशेष एकत्रित किया.
पार्षद के घर…
रंगदारी मांगे जाने का मामला : घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ में हुई चर्चाओं की माने तो इस वारदात काे अंजाम इसलिए दिया गया है ताकि रंगदारी मांगा जा सके. इस जमीन को बेचा गया तो इस डीलिंग में शामिल कुछ लोगों ने कुछ युवकों को कमीशन दिये जाने का वादा किया था. जब जमीन बिकी और इन्हें कमीशन नहीं मिला तो किसी भी सूरत में बाउंड्री न बनने दिये जाने की धमकी दी गयी. इसी मंशा के तहत बुधवार की रात में घटना को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें