35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर पहुंची सृजन की आंच, पड़ सकता है छापा

भागलपुर : सृजन घोटाले में सीबीआइ की जांच की आंच मुजफ्फरपुर तक पहुंच गयी है. अब डूडा के खाते से गायब राशि की जांच भी सीबीआइ ने शुरू कर दी है. सोमवार को डूडा (भागलपुर) के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार को सीबीआइ ने भागलपुर तलब किया था. वे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य […]

भागलपुर : सृजन घोटाले में सीबीआइ की जांच की आंच मुजफ्फरपुर तक पहुंच गयी है. अब डूडा के खाते से गायब राशि की जांच भी सीबीआइ ने शुरू कर दी है. सोमवार को डूडा (भागलपुर) के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार को सीबीआइ ने भागलपुर तलब किया था. वे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता के रूप में पदस्थापित हैं. समैयार से दिन भर पूछताछ हुई . सूत्रों का कहना था कि सीबीआइ कभी भी मुजफ्फरपुर पहुंच सकती है

और सृजन मामले से जुड़े तार तलाश सकती है.

भागलपुर डूडा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को सीबीआइ ने किया तलब, सबौर कार्यालय में की पूछताछ
तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के प्राप्त तीन चेक का डिपॉजिट पासबुक में है अंकित, पर बैंक स्टेटमेंट में नहीं
वर्तमान में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यप्रमंडल, मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता के रूप में पदस्थापित हैं रंजन प्रसाद समैयार
बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मियों से भी दिन भर चली पूछताछ
समैयार से पूछताछ बीओबी से जवाब-तलब
सूत्रों ने बताया कि सीबीआइ ने एक तरफ तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को तलब किया था, तो दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मियों को भी बुलाया था. पूछताछ के दौरान सीबीआइ अधिकारी समैयार से चेक जमा करने या कराने से संबंधित जानकारी मांगते थे और फिर उस पर बैंक के कर्मियों से क्रॉस सवाल पूछते थे.
रंजन प्रसाद समैयार के दौर के तीन चेक का है मामला
पहला मामला
डीएम के निर्देश पर विभिन्न योजनाओं को निष्पादित करने के लिए तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार ने तीन फरवरी 2016 को चेक नंबर 588953 के माध्यम से कुल एक करोड़ 21 लाख आठ हजार 77 रुपये लिये थे. उक्त राशि पहले के पासबुक में डिपॉजिट दिखायी गयी है, जबकि वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टेटमेंट में डिपॉजिट नहीं होने की जानकारी मिल रही.
तीसरा मामला
25 अप्रैल 2016 को चेक नंबर 009101 के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता संख्या 60227104777 से तीन करोड़ 88 लाख 45 हजार 207 रुपये तत्कालीन कार्यपालक रंजन प्रसाद समैयार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर किया गया था. इसकी इंट्री बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व के पासबुक में है, लेकिन बैंक के स्टेटमेंट में यह राशि अंकित नहीं है.
दूसरा मामला
इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर 20 अप्रैल 2016 को चेक नंबर 588955 के माध्यम से कुल दो करोड़ 32 लाख 57 हजार 806 रुपये तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार ने प्राप्त किया था. इसकी इंट्री पासबुक में तो है, पर बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टेटमेंट में नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें