Advertisement
दिन चमका, शाम सर्द, कोहरे में लिपटी रात
अभी 18 जनवरी तक कोहरा-धुंध के साथ रहेगी ठंड भागलपुर : रविवार की दोपहर तीन दिन बाद खुलकर धूप हुई तो लोगों के चेहरे खिल गये. साथ ही दिन के पारे में भी तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक का उछाल आ गया. हालांकि दिन ढला तो ठंड एक बार फिर ठंड बढ़ी और लोगों ने […]
अभी 18 जनवरी तक कोहरा-धुंध के साथ रहेगी ठंड
भागलपुर : रविवार की दोपहर तीन दिन बाद खुलकर धूप हुई तो लोगों के चेहरे खिल गये. साथ ही दिन के पारे में भी तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक का उछाल आ गया. हालांकि दिन ढला तो ठंड एक बार फिर ठंड बढ़ी और लोगों ने घरों में दुबकना ही मुनासिब समझा. रात जैसे-जैसे होती गयी, ठंड अपने रौ में आती गयी. आधी रात तक रात ने खुद को धुंध की चादर में लपेट लिया था और पूरा शहर कोल्ड कर्फ्यू की जद में आ चुका था. मौसम विभाग की मानें तो अभी 18 जनवरी तक दिन धुंध व सुबह-शाम और रात कोहरे में लिपटा रहेगा.
बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार के मुकाबले रात के तापमान में मामूली वृद्धि रही. 0.8 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर रविवार को 19.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन भर 3.6 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी बही.
भागलपुर . प्रभात अभियान के तहत ठंड से ठिठुर रहे गरीबों-असहायों को बचाने के लिए रविवार देर रात नयाबाजार में कंबल का वितरण किया गया. इस अभियान में रोटरी विक्रमशिला पिंक के पदाधिकारियों ने शामिल होकर 25 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किया.
कंबल वितरण करने वालों में रोटरी विक्रमशिला पिंक के अध्यक्ष चंदना चौधरी, प्रीति पांडेय, मोनिका, महेशिका, विजय चौधरी, प्रवीण पांडेय व शोएब शामिल थे. सड़क किनारे, स्टेशन पोर्टिको सहित अन्य जगहों पर कंपकपाती ठंड में गरीबों की जिंदगी बड़ी मुश्किल से कटती है. ऐसे जरूरतमंद लोगों को आप भी प्रभात खबर अभियान के माध्यम से मदद पहुंचा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement