Advertisement
हाल ही में खरीदी थी जमीन, चोरों की पड़ी नजर
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर अब्दुल मुजीब लेन स्थित मुंबई में रहनेवाले डाक्टर नसीम अख्तर के घर चोरों ने ताला तोड़ लाखों के जेवरात और नकद उड़ा लिये. डाॅ नसीम अख्तर से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. वहीं भागलपुर स्थित पिथना […]
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर अब्दुल मुजीब लेन स्थित मुंबई में रहनेवाले डाक्टर नसीम अख्तर के घर चोरों ने ताला तोड़ लाखों के जेवरात और नकद उड़ा लिये. डाॅ नसीम अख्तर से फोन पर हुई बात में उन्होंने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. वहीं भागलपुर स्थित पिथना में ही उनका मछली का कारोबार हैं. उन्होंने बताया कि व्यवसाय को लेकर लगातार उनका भागलपुर आना-जाना लगा रहता है. इसलिए घर के अलमारी में हमेशा कुछ पैसे रहते थे. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि भीखनपुर में ही कुछ दिन पूर्व उन्होंने एक जमीन खरीदी है, जिसके बाद से चोर उनके घर के पीछे लग गये थे.
पास के ही एक बगीचे में जुआरियों और नशेड़ियों का जमावड़ा. इलाके के लोगों ने बताया कि मोहल्ले से सटे हुए एक सुनसान बगीचे में दिनभर जुआरियों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है. उन्होंने बताया कि कई बार इस बात की जानकारी इशाकचक थाना को दी गयी पर पुलिस ने कभी संज्ञान नहीं लिया.
पड़ोसी टेलर को देकर गये थे चाबी. वसीम अख्तर उर्फ राजू राज ने बताया कि दस दिनों के लिए घर छोड़कर बाहर जाते वक्त घर में हर रोज अगरबत्ती जलाने के लिए घर की चाबी वह अपने पड़ोसी टेलर मो परवेज को देकर गये थे. वहीं परवेज ने बताया कि शनिवार देर शाम उसने अगरबत्ती जलाने के बाद उसने घर के मुख्य गेट पर हर रोज की तरह ताला लगा दिया था. वहीं सुबह जब वे लोग अपने घरों से बाहर निकले तो घर का दरवाजा का दरवाजा खुला देख दंग रह गये. खोजबीन के बाद मुख्य गेट के दरवाजे का ताला पास के ही कचरे ढेर में टूटा पड़ा मिला.
भागलपुर. शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने शहरवासियों को थानों की रात्रि गश्ती पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया है. थानाध्यक्षों के मुताबिक रात्रि गश्ती पार्टी हर रोज थानों से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकलती है. गश्ती वाहनों में पेट्रोल भी भरवाया जाता है. शहरी क्षेत्र के कई रिहाइशी इलाकों के लोगों का कहना है कि आज तक उन्होंने अपने मोहल्ले या गली में रात्रि गश्ती पार्टी को घूमते नहीं देखा है. शहरवासी पुलिस के इस रवैये से जहां हैरान हैं, वहीं पुलिस की लचर कार्रवाई ने लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है.
विगत 10 दिनों में हुई चोरी की वारदात
4 जनवरी 2018 की देर रात तिलकामांझी चौक स्थित महावीर मंदिर से भगवान की प्रतिमा के आभूषण की चोरी, पुलिस मामले में अब तक नहीं कर पायी किसी की गिरफ्तारी.
4 जनवरी 2018 देर रात बूढ़ानाथ चौक स्थित संकट मोचन मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ उड़ा लिये 10 हजार रुपये, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर मामले की जांच तक नहीं की.
12 जनवरी 2018 की देर रात मुंदीचक स्थित मेहंदीचक मोहल्ले में नाथनगर पीएचसी की नर्स के घर चोरी, पुलिस के अब तक खाली हाथ.
13 जनवरी 2018 की देर रात भीखनपुर में मुंबई के डाॅक्टर नसीम के घर लाखों की चोरी, लोगों ने पास के बगीचे में जुआरियों-नशेड़ियों के अड्डे को ठहराया जिम्मेदार.
13 जनवरी 2018 की देर रात लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक निजी अमीन के घर चोरी करते एक युवक धराया, लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement