35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अभियान में सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट-तंबाकू सेवन पर लगेगी नकेल

शहरी क्षेत्र के 25 अपराधियों की सूची तैयार, पकड़ने को छह थानेदारों की टीम बनी ग्रामीण क्षेत्र के थानाध्यक्षों को हर दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश मोटरसाइकिल चोरी के लिए चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान टीम हुई तैयार भागलपुर : क्राइम मीटिंग में शनिवार को एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के […]

शहरी क्षेत्र के 25 अपराधियों की सूची तैयार, पकड़ने को छह थानेदारों की टीम बनी

ग्रामीण क्षेत्र के थानाध्यक्षों को हर दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
मोटरसाइकिल चोरी के लिए चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान टीम हुई तैयार
भागलपुर : क्राइम मीटिंग में शनिवार को एसएसपी मनोज कुमार ने जिले के सभी थानेदारों से मानव शृंखला, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा की तैयारी की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने मानव शृंखला के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंंने थानाध्यक्षों से अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं को लाइसेंस देने की बात कही.
छोटी प्रतिमाओं और घर में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं के बारे में भी लोग थाने को सूचित करें. उन्होंने थानाध्यक्षों से सीएम दौरा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर चर्चा की. सभी थानाध्यक्षों को भागलपुर पुलिस के तीन विशेष अभियानों व बनी टीम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अधिवक्ता आरजू हत्याकांड में गठित एसआइटी से केस के प्रगति व संबंधित जानकारी पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वह खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा. नेहा हत्याकांड और नर्स हत्याकांड मामले में भी वर्तमान में चल रही कार्रवाई के बारे में पूछा.
सरस्वती पूजा में नाव पर नहीं कर पायेंगे मूर्ति का विसर्जन
मकर संक्रांति के अवसर पर नाव के परिचालन पर राेक लगाने संबंधी निर्देश 25 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. विशेष रूप से सरस्वती पूजा विसर्जन वाले दिन नाव पर मूर्ति के विसर्जन पर पूरी तक पाबंदी लगा दी है. सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट सुहर्ष भगत ने सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को नाव के परिचालन पर पाबंदी के निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. इस दौरान अगर किसी के इलाके में नाव का परिचालन पाया गया तो संबंधित सीओ व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगा. विसर्जन-जुलूस में भी किसी भी तरह के भगदड़ नहीं हो, इसको लेकर धारा 144 लगा दिया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष मकर संक्रांति पर नाव डूबने की घटना हो गयी थी, जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ था. वहीं एक जनवरी को भी सबौर में नाव से घाट पार कर रहे तीन बच्चे की डूब कर मौत हो गयी थी. मकर संक्रांति में विभिन्न घाट पर गोताखोर की तैनाती होगी. एसडीआरएफ की दो टीम घाट पर श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिये गश्ती पर रहेगी. रेडक्रास के गोताखोर भी अधिक भीड़ वाले घाट पर रहेंगे.
सड़क पर सिगरेट-तंबाकू सेवन पड़ सकता है महंगा
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में ‘कोटपा’ कानून को भागलपुर में सख्ती से लागू करने की बात कही. उन्होंने बताया कि भागलपुर में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट या तंबाकू का सेवन, शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद की खरीद-बिक्री, 18 साल से कम उम्र के लोगों को तंबाकू उत्पाद के बिक्री आदि पर नकेल लगाकर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही. उन्होंने थानाध्यक्षों से बमबाजी, चोरी, छिनतई मामलों के अभियुक्तों की सूची मांगी. एसएसपी ने 25 अपराधियों की सूची तैयार की, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनायी है. ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद थानों को हर दिन एक अपराधी को गिरफ्तार करने की हिदायत दी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्र में बाइक चोरी को लेकर चलाये गये जागरूकता अभियान को अब पूरे शहर में चलाने का निर्देश दिया. इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जिसमें जीरोमाइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार, ट्रैफिक प्रभारी अमर कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी को इसका जिम्मा सौंपा है. टीम कई बिंदुओं पर लोगों को मोटरसाइकिल चोरी से बचाव की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें