21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनापट्टी की एक दर्जन दुकानों में हुई छापेमारी

भागलपुर : दिल्ली के विभिन्न स्थानों से चुराये गये सोने व ज्वेलरी को गलाने मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार दोपहर सोनापट्टी के करीब एक दर्जन आभूषण दुकानों में छापेमारी की. मामले के आरोपित सोनू साह की तलाश में पुलिस ने मुंदीचक स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में […]

भागलपुर : दिल्ली के विभिन्न स्थानों से चुराये गये सोने व ज्वेलरी को गलाने मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार दोपहर सोनापट्टी के करीब एक दर्जन आभूषण दुकानों में छापेमारी की. मामले के आरोपित सोनू साह की तलाश में पुलिस ने मुंदीचक स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट गयी. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस की टीम शनिवार को भी शहर के कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी कर सकती है. न्यू दिल्ली साउथ क्राइम ब्रांच के एसआइ अरविंद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. सोनू साह की तलाश में छापेमारी की गयी पर वह दुकान पर नहीं मिला. इस दौरान पुलिस ने मुंदीचक स्थित सोनू साह के घर पर भी छापेमारी की.

सोनापट्टी की एक…
पर वह फरार था. पुलिस अपने साथ कहलगांव के रहनेवाले रवि साह नामक आरोपित को भी साथ लेकर पहुंची थी. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गयी.
पहले भी दिल्ली पुलिस ने की थी छापेमारी
24 और 25 दिसंबर को कारीगर अमित वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ लेकर दिल्ली चली गयी थी. कहलगांव निवासी रवि साह व कोलकाता निवासी गुलशन यादव को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किया था. दोनों ने क्राइम ब्रांच पुलिस को बताया था कि उन लोगों का एक गिरोह है जो पहले काम मांगने के लिए दिल्ली के विभिन्न घरों में इंट्री करता था. फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चुराये गये ज्वेलरी या फिर सोने काे भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोना पट्टी स्थित विभिन्न दुकानों पर बेचा जाता था.
शटर को बंद कर की गयी छापेमारी
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ करीब एक दर्जन दुकानों की सूची लेकर पहुंची थी. छापेमारी के दौरान सूचीबद्ध दुकानों में घुसते ही पुलिस शटर को भीतर से बंद कर लेती थी. पुलिस ने बॉक्स रूम होने की संभावना पर दुकान के नीचे या छत को भी टटोला. छापेमारी की गयी अधिकांश दुकानें सोनापट्टी स्थित मजार के पास थी. अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों के संपर्क में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें