भागलपुर : खलीफाबाग चौक से ढेबर गेट जाने के रास्ते पर मंगलवार की दोपहर गणपति प्लाजा के ठीक सामने बाइक सवार झपटमारों ने नाथनगर के पंचायत सचिव के तीन लाख साढ़े सात हजार रुपये उड़ा लिये. पंचायत सचिव लड्डू मंडल घटना के कुछ मिनट पहले ही खलीफाबाग चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक से पंचायत विकास के लिए सरकारी राशि निकाल कर निकले थे.
Advertisement
खलीफाबाग चौक पर पंस से तीन लाख की छिनतई
भागलपुर : खलीफाबाग चौक से ढेबर गेट जाने के रास्ते पर मंगलवार की दोपहर गणपति प्लाजा के ठीक सामने बाइक सवार झपटमारों ने नाथनगर के पंचायत सचिव के तीन लाख साढ़े सात हजार रुपये उड़ा लिये. पंचायत सचिव लड्डू मंडल घटना के कुछ मिनट पहले ही खलीफाबाग चौक स्थित आइडीबीआइ बैंक से पंचायत विकास के […]
खलीफाबाग चौक पर…
गणपति प्लाजा के सामने स्थित चाय दुकान में चाय पीने के लिए रुकते ही शातिरों ने उनके पास मौजूद राशि से भरा बैग झपट लिया और ढेबर गेट की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर समेत आदमपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, जहां लोगों से पूछताछ के बाद आदमपुर थाने में झपटमारी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी.
पीड़ित पंचायत सचिव गोपालपुर के हरनाथचक के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर वह रामपुर के मुखिया सहदेव दास के साथ आइडीबीआइ बैंक में 14वें वित्त आयोग की राशि की निकासी के लिए पहुंचे थे. दोपहर करीब एक बजे वह पैसों की निकासी करने के बाद पैदल ही ढेबर गेट की तरफ चौक से कुछ कदम दूर एक चाय दुकान पर गये थे. तभी खलीफाबाग चौक की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उन्हें धक्का देते हुए उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. जब तक वह संभल पाते उक्त झपटमार उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे. उन्होंने बताया कि बैग में निकासी किये तीन लाख सात हजार पांच रुपये समेत गौराचौकी पंचायत का चेकबुक भी था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. अभी तक घटना से संबंधित कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा.
बैंक से सरकारी राशि निकाल कर जा रहे थे नाथनगर
पीछा कर रहे शातिरों ने छीना रुपये से भरा बैग, हुए फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement