35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं के छात्र के हाथ से मोबाइल ले फरार हुए झपटमार

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर झपटमारों ने साइकिल सवार नौवीं कक्षा के छात्र के हाथ से उसका स्मार्टफोन उड़ा लिया. घटना सोमवार देर शाम की है. इस संबंध में मुस्लिम हाई स्कूल के समीप मोअज्जमचक इलाके के छात्र मो मुताल अपने पिता के साथ मंगलवार शाम […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने मुख्य सड़क पर झपटमारों ने साइकिल सवार नौवीं कक्षा के छात्र के हाथ से उसका स्मार्टफोन उड़ा लिया. घटना सोमवार देर शाम की है. इस संबंध में मुस्लिम हाई स्कूल के समीप मोअज्जमचक इलाके के छात्र मो मुताल अपने पिता के साथ मंगलवार शाम तिलकामांझी थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करवायी. थाना पहुंचे छात्र मुताल अली ने बताया कि वह नवयुग विद्यालय में नौवीं में पढ़ता है.

हर रोज की तरह कचहरी चौक के समीप ट्यूशन पढ़ने के बाद अपनी साइकिल पर सवार होकर महात्मा गांधी पथ होते हुए अपने घर जा रहा था. बड़ी पोस्ट के पास उसके मोबाइल में आए व्हाट्सएप मैसेज को देखने के लिए जैसे ही अपनी जेब से मोबाइल निकाला कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने उसके हाथ में स्मार्टफोन छीन लिया और घंटाघर की तरफ भाग निकले. उसने बताया कि अपराधी काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार थे जिसका नंबर प्लेट कपड़े से ढंका था. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने मामले में जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें