35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी मुख्यालय 2 समेत पांच पुलिसकर्मियों की विदाई

भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में बुधवार को हाल में ही रिटायर हुए डीएसपी (मुख्यालय 2) ब्रजकिशोर पासवान समेत पांच पुलिसकर्मियों को भावभींनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि आप भले ही रिटायर हो गये हो, लेकिन आप अपने योगदान व उपलब्धियों की बदौलत हम सब के बीच सदैव अविस्मरणीय बने रहेंगे. […]

भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में बुधवार को हाल में ही रिटायर हुए डीएसपी (मुख्यालय 2) ब्रजकिशोर पासवान समेत पांच पुलिसकर्मियों को भावभींनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि आप भले ही रिटायर हो गये हो, लेकिन आप अपने योगदान व उपलब्धियों की बदौलत हम सब के बीच सदैव अविस्मरणीय बने रहेंगे. एसएसपी मनोज कुमार ने डीएसपी (मुख्यालय 2) ब्रजकिशोर पासवान, इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ शर्मा, सब इंस्पेक्टर जगदीश उरांव,

गजाधर मंडल व सूर्य मणि देवी को माल्यार्पण करने के बाद उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर डीएसपी हेड क्वार्टर 2 श्री पासवान के बारे में बताया कि इन्होंने 15 जून 1984 को बतौर सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग ज्वाइन किया. 33 साल से अधिक समय तक अपनी सेवा देने के पश्चात 31 दिसंबर 2017 को बतौर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में रिटायर हुए. इस दौरान इन्होंने पूर्णिया, अररिया, गोड्डा, अरवल आदि जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. इंस्पेक्टर रवींद्र शर्मा ने भागलपुर में अभियोजन कोषांग के प्रभारी के रूप में करीब पौने दो वर्ष का योगदान दिये. इनकी कार्यों की बदौलत भागलपुर अपराधियों को स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाने के मामले में पूरे बिहार में अव्वल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें