35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद की जमीन पर रखा गया था बम सफाई के दौरान ब्लास्ट में मजदूर घायल

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र में बम विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार दिन पहले एक ही दिन हुए दो बम विस्फोट का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को घोषी टोला में बम विस्फोट हो गया. बम वार्ड पार्षद नीतू देवी के बथान वाली जमीन पर छिपाकर रखा गया […]

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र में बम विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार दिन पहले एक ही दिन हुए दो बम विस्फोट का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को घोषी टोला में बम विस्फोट हो गया. बम वार्ड पार्षद नीतू देवी के बथान वाली जमीन पर छिपाकर रखा गया था और मजदूर द्वारा सफाई करने के दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट में सफाई कर रहा मजदूर संजय पासवान घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

बम का छींटा संजय के माथे और हाथ में लगा है. मजदूर के हाथ पैर में जिस जगह छींटा पड़ा है वहां का मांस उड़ गया है. संजय ने बताया कि एसएस बालिका गर्ल्स स्कूल के पीछे स्थित जमीन की झाड़ी को पार्षद पति पप्पु यादव के कहने पर साफ कर रहा था. सफाई के दौरान कुदाल बम पर जाकर लगा जिससे बम फट गया और वह घायल हो गया. मजदूर ने बताया कि झाड़ी में पहले से ही बम छिपा कर रखा गया था जिसे उसने नहीं देखा था.

घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने विस्फोट हुए बम के अवशेष जांच करने के लिए ले लिया है. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है तथा बम रखनेवाले का पता लगाया जा रहा है. गौर हो कि बीते 29 दिसंबर को भी एक ही दिन नाथनगर थानाक्षेत्र के कसबा और मुख्य बाजार में बम फटा था.

स्कूल परिसर बना अपराधियों का अड्डा
नाथनगर थाना से महज 800 मीटर दूरी पर स्थित एसएस बालिका गर्ल्स हाई स्कूल का परिसर इन दिनों अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है. स्कूल बंद होते ही अपराधी वहां पहुंच कर जुआ खेलते हैं, नशा करते हैं और अापराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रचते हैं. शाम ढलते ही चोरी, छिनतई, लूट, झपटमारी शुरू कर देते हैं. अपराधी रात में रेल यात्रियो को अधिक निशाना बनाते हैं. बदमाश स्टेशन के पश्चिमी केबिन के तरफ छिपकर रहते हैं और रात में ट्रेन से उतरनेवाले यात्रियों से लूटपाट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें