भागलपुर : राजभवन के निर्देश के बाद छह माह से निलंबित डॉ अरुण कुमार सिंह को फिर से तिलकामांझी भागलपुर विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. मंगलवार को डॉ सिंह ने परीक्षा विभाग में योगदान दिया. प्रभारी नियंत्रक डॉ पवन कुमार सिन्हा को परीक्षा ओएसडी बनाया गया है. रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पीआरओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह पर विभागीय कार्रवाई भी जारी रहेगी. तीन माह के अंदर राजभवन को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सत्र नियमित करना प्राथमिकता में शामिल है. परीक्षा समय पर हो, रिजल्ट समय पर मिले. रिजल्ट को लेकर छात्रों की परेशानी दूर की जायेगी.