Advertisement
फरवरी में फॉर्म, अप्रैल में बीएड प्रवेश परीक्षा
भागलपुर : बीएड कोर्स के इच्छुक छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. सत्र 2018-20 में बीएड नामांकन के लिए फरवरी से टीएमबीयू से फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. बीएड प्रवेश परीक्षा अप्रैल में हो सकती है. विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विवि खुलने पर बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक बुलायी जायेगी. […]
भागलपुर : बीएड कोर्स के इच्छुक छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. सत्र 2018-20 में बीएड नामांकन के लिए फरवरी से टीएमबीयू से फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. बीएड प्रवेश परीक्षा अप्रैल में हो सकती है. विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. विवि खुलने पर बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक बुलायी जायेगी. बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म कब से कब तक मिलेंगे. फॉर्म की कीमत क्या होगी.
परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होगा. अप्रैल के किस सप्ताह में परीक्षा होगी. तमाम बिंदुओं पर बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बीएड प्रवेश परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. विवि के अधिकारी ने बताया कि बीएड मामले को लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह में अधिकारियों के साथ बैठक हो सकती है. ताकि बीएड नामांकन प्रक्रिया मई व जून तक तथा जुलाई से नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो सके. सत्र 2017-19 बीएड नामांकन के दौरान छात्रों को काफी परेशानी हुई थी. हालात यह है कि अबतक बीएड में नामांकन लिया जा रहा है. उन छात्रों की क्लास शुरू नहीं हो पायी है.
प्री-पीएचडी परीक्षा का रिजल्ट छह जनवरी तक
टीएमबीयू में प्री-पीएचडी परीक्षा हुए चार माह बीत गये हैं, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अब नया साल 2018 का जनवरी भी शुरू हाे गया है. प्री-पीएचडी रिजल्ट कब जारी होगा, इसे विवि के अधिकारी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. विवि के अधिकारी ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में मेरिट व रोस्टर के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. विवि खुलने पर वरीय अधिकारी से बात कर शीघ्र रिजल्ट जारी करने के लिए कहा जायेगा.
विश्वविद्यालय में बायाेमीट्रिक मशीन से होगी हाजिरी
नये साल से टीएमबीयू में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी होगी. छह लाख में बायोमीट्रिक मशीन की खरीदारी कर ली गयी है. कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने बताया कि जनवरी से ही विवि में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी शुरू हो जायेगी. मार्च से कॉलेजों में भी बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बननी शुरू हो जायेगी.
महिला एकलव्य आवासीय केंद्र को राशि मिलेगी आज
राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में संचालित बिहार राज्य एकलव्य आवासीय महिला एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र को बकाया राशि का भुगतान सोमवार को जिला खेल विभाग से कर दिया जायेगा.
इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को तीन लाख से अधिक राशि का भुगतान महिला एथलेटिक्स एकलव्य केंद्र को किया जायेगा. सितंबर माह तक का ही भुगतान किया जा रहा है, जबकि अक्तूबर, नवंबर-दिसंबर का भुगतान होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement