Advertisement
स्नातक के सिलेबस 10 सालों से अपडेट नहीं
भागलपुर : टीएमबीयू के स्नातक की पढ़ाई के लिए पिछले 10 सालों से सिलेबस को अपडेट नहीं किया गया है. आठ साल बाद विवि का नैक से मूल्यांकन व लगभग 10 साल बाद विवि में दीक्षांत समारोह हुआ, लेकिन विवि ने पिछले 10 सालों से चल रहे स्नातक सिलेबस को अपडेट नहीं किया है. छात्रों […]
भागलपुर : टीएमबीयू के स्नातक की पढ़ाई के लिए पिछले 10 सालों से सिलेबस को अपडेट नहीं किया गया है. आठ साल बाद विवि का नैक से मूल्यांकन व लगभग 10 साल बाद विवि में दीक्षांत समारोह हुआ, लेकिन विवि ने पिछले 10 सालों से चल रहे स्नातक सिलेबस को अपडेट नहीं किया है.
छात्रों को पुराने सिलेबस से ही स्नातक की पढ़ाई करनी पड़ी रही है. सिलेबस में बदलाव नहीं करने से छात्रों को विषय से संबंधित अपडेट जानकारी नहीं हो रही है. हालात यह है कि प्रश्न में कुछ नया पूछने पर परीक्षार्थी हंगामा करते हैं. परीक्षार्थियों का आरोप होता है कि सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे गये है. विवि सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ सालों से स्नातक के सिलेबस को अपडेट नहीं किया गया है. पुराने सिलेबस से ही स्नातक की पढ़ाई होती है. वक्त के साथ-साथ सिलेबस में भी बदलाव जरूरी है.
सिलेबस अपडेट को लेकर छात्र गंभीर नहीं हैं. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि यूजी का सिलेबस पिछले 10 सालों से अपडेट नहीं किया गया है. पीजी सिलेबस में समय-समय पर 20 फीसदी अपडेट किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह भी अपडेट नहीं हुआ है.
दो साल पहले के प्रश्नों को पढ़ कर छात्र करते तैयारी
सिलेबस अपडेट नहीं होने से छात्रों को यह नहीं पता होता कि किस अध्याय से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं. पिछले दो साल पहले पूछे गये प्रश्नों को पढ़ कर परीक्षा की तैयारी की जाती है.
छात्रों ने बताया कि यदि स्नातक की परीक्षा 2017 में होती है, तो वर्ष 2015 के प्रश्नों को पूछा जाता है. छात्र इसी आधार पर परीक्षा की तैयारी करते हैं.
सिलेबस अपडेट होना जरूरी : प्रोक्टर डॉ योगेंद्र ने कहा कि स्नातक सिलेबस अपडेट होना जरूरी है. विवि प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. सिलेबस अपडेट नहीं होने से छात्रों का विषय संबंधित ज्ञान अपडेट नहीं हो पाता है.
छात्रों से लिये जाते सिलेबस के पैसे
स्नातक नामांकन फॉर्म में सिलेबस के पैसे लिये जाते हैं, लेकिन फॉर्म खरीदने के दौरान सिलेबस छात्रों को नहीं दिया जाता है. विवि सूत्रों के अनुसार फॉर्म की कीमत में 50 रुपये सिलेबस का जुड़ा रहता है. छात्र भी सिलेबस की मांग नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement