हाल वाटर वर्क्स का. दो इंटकवेल के सात मोटरों में से पांच बंद, दो को पानी नहीं, ले रहा एयर
Advertisement
कई इलाकाें में पानी के लिए मचा हाहाकार तीन घंटे की जगह मात्र एक घंटे ही आपूर्ति
हाल वाटर वर्क्स का. दो इंटकवेल के सात मोटरों में से पांच बंद, दो को पानी नहीं, ले रहा एयर पानी के साथ मिट्टी व गाद का आना नहीं हुआ है बंद बनाये गये चैनल के दोनों तरफ नहीं लगा है प्लास्टिक गिर रही है मिट्टी भागलपुर : शहर में जल संकट हर दिन बढ़ता […]
पानी के साथ मिट्टी व गाद का आना नहीं हुआ है बंद
बनाये गये चैनल के दोनों तरफ नहीं लगा है प्लास्टिक गिर रही है मिट्टी
भागलपुर : शहर में जल संकट हर दिन बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में बरारी इंटक वेल से पानी आना बंद हो गया है, तो कई जगहों पर दो घंटे की जगह आधे घंटे आपूर्ति हो रही है. वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल में गंगा का पानी ठीक से नहीं आ रहा है. जलापूर्ति व्यवस्था देख रही पैन इंडिया एजेंसी द्वारा बनाये गये चैनल से जो पानी आ रहा है, वह भी गंदा और मटमैला. शनिवार को ड्राई इंटक वेल के तीन मोटर बंद हो गये क्योंकि पानी के बदले मोटर के पाइप में गाद भर रही थी. वेट इंटक वेल के चार में से दो ही मोटर काम कर रहे हैं. वह भी पानी ठीक से नहीं मिलने के कारण रुक-रुक कर चल रहे हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शनिवार की सुबह 10 बजे नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, मेयर सीमा साहा और कुछ पार्षदों के साथ बरारी वाटर वर्क्स पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. वहां पहले से एजेंसी के साथ बुडको के अधिकारी भी मौजूद थे. नगर आयुक्त ने पानी की भयावह स्थिति को देख कर कहा कि यह ठीक नहीं है. आप लोग सिर्फ बात बना रहे हैं. पहले यह किया होता तो अभी यह स्थिति नहीं बनती. यहां पर डैम टाइप बनाइये. पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि अभी मार्च से जून बाकी ही है. नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी को पूरी स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया और कहा कि आप इसमें
मदद करें. जनता को हर हाल में पानी देना ही होगा. वहीं मेयर सीमा साहा ने कहा कि जनता को पानी चाहिए, आपको इसके लिए क्या करना है, यह आप सोंचे. मेयर के साथ पार्षद सुनिता देवी, नजमा खातून, साबिहा रानू, पार्षद प्रतिनिधि शकील खां आदि मौजूद थे. वहीं एजेंसी के पीआरओ रवि रंजन, तपन बेरा सहित बुडको के अधिकारी उपस्थित थे.
जलापूर्ति की स्थिति गंभीर, वार्ड 21 में छह दिनों से पानी नहीं, चारों पोखर में पानी की जगह दिखने लगी है तल की मिट्टी
20 दिन पहले एजेंसी ने बुडको को लिखा था पत्र
पानी की गंभीर स्थिति को देखते हुए एजेंसी ने बुडको को 20 दिन पहले पत्र लिखकर चैनल बनाने की अनुमति मांगी थी. साथ ही शहर के बाेरिंगों के हालत की भी जानकारी दी थी. लेकिन बुडको ने एजेंसी को पांच दिन पहले इसके लिए अनुमति दी. अभी हनुमान घाट के पास तीन मोटर लगाये गये हैं और दो मोटर से चैनल के द्वारा पानी यहां तक भेजा जा रहा है. लेकिन इससे संकट का समाधान होता नहीं दिख रहा है.
पोखर का पानी सूखा, चैनल बनने के बाद अब लगा रहे प्लास्टिक >> जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. वाटर वर्क्स के इंटक वेल से पानी नहीं आने के कारण वाटर वर्क्स परिसर में चाराें पोखर का पानी भी सूखने की स्थिति में है. चारों पोखर में मिट्टी की परत दिखाई देने लगी है. एजेंसी को समझ नहीं आ रहा है आखिर क्या किया जाये. जेसीबी से इंटक वेल के बगल के मिट्टी की खुदाई की जा रही है.
पछिया हवा बहने से स्थिति और होगी खराब >> पछिया हवा बहने से स्थिति और ही खराब हो जायेगी. इंटक वेल के चारों ओर गाद भर गयी है. मजदूर गाद निकाल रहे हैं, लेकिन निकाली गयी गाद इंटक वेल के पास आ रही है. नगर आयुक्त ने गाद को रोकने के लिए टीन से घेराबंदी करने का निर्देश दिया है.
इतना मिल रहा पानी
बरारी : आपूर्ति होनी है सुबह पांच से आठ बजे तक, हो रही है सुबह 6:20 से 7:20 बजे तक
घंटाघर : आपूर्ति होनी है सुबह आठ से 11 बजे तक, हो रही है सुबह 9 से 10 बजे तक
शनिवार सुबह छह से सात बजे के बीच बरारी, सुबह छह से नौ बजे और शाम को चार बजे के बीच मायागंज, खंजरपुर, आदमपुर व तिलकामांझी, वहीं शाम साढ़े पांच से सात बजे के बीच डीएन सिंह रोड, घंटाघर और खलीफाबाग के क्षेत्र में जलापूर्ति की गयी. रविवार की सुबह छह से नौ और शाम चार से सात बजे के बीच मायागंज, खंजरपुर, तिलकामांझी और आदमपुर क्षेत्र में जलापूर्ति की जायेगी. सुबह सात से आठ बजे के बीच बरारी, घंटाघर और खलीफाबाग में जलापूर्ति की जायेगी.
रवि रंजन, पीआरओ, पैन इंडिया एजेंसी
पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने कहा
वार्ड 21 में पिछले छह दिनाें से पानी नहीं आ रहा है. पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रस्तुत है लोगों से बातचीत के अंश.
पानी नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. सप्लाई का पानी से नहीं आने से परे हमलोगों का जीवन-यापन में काफी परेशानी हो रही है.
-राजा
पांच दिनों से पानी की परेशानी हो रही है. पानी हमारे यहां नहीं आ रहा है. पानी नहीं आने से हमलोगों को काफी समस्या हो रही है.
-जाबिर
सप्लाई का पानी नहीं आने से काफी समस्या हो गयी है. डेढ़ किलोमीटर से पानी लाना पड़ रहा है. पानी नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है.
-मो रियाज
पानी नहीं आने से सुबह से ही परेशानी का दौर शुरू हो जाता है. ठंड के मौसम में यह हाल है, तो गर्मी के दिनों में क्या हाल होगा.
-विजय पंडित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement