Advertisement
भागलपुर रीजनल ऑफिस यहां नहीं, पटना में चल रहा
है न अजूबा l डाक विभाग के रीजनल ऑफिस के लिए डेढ़ साल पहले मिली थी मंजूरी, अभी तक शहर में नहीं खुला कार्यालय भागलपुर के लिए पोस्टमास्टर ऑफ जेनरल नियुक्त, रहते हैं पटना में ब्रजेश भागलपुर : डाक विभाग का भागलपुर के नाम से रीजनल ऑफिस (इस्ट रीजन) पटना में चल रहा है. लगभग […]
है न अजूबा l डाक विभाग के रीजनल ऑफिस के लिए डेढ़ साल पहले मिली थी मंजूरी, अभी तक शहर में नहीं खुला कार्यालय
भागलपुर के लिए पोस्टमास्टर ऑफ जेनरल नियुक्त, रहते हैं पटना में
ब्रजेश
भागलपुर : डाक विभाग का भागलपुर के नाम से रीजनल ऑफिस (इस्ट रीजन) पटना में चल रहा है. लगभग डेढ़ साल पहले डाक निदेशालय से भागलपुर को रीजनल की मंजूरी मिली है मगर, यहां अभी तक एक कार्यालय नहीं खुल सका है.
भागलपुर डाक प्रमंडल को जमीन ढूंढ़ने से लेकर बिल्डिंग बनाने तक की जिम्मेदारी तो मिली है मगर, अभी तक यहां रीजनल कार्यालय नहीं खुल पाया है. कागजों पर चल रहे कार्यालय खोलने का प्रयास धरातल पर उतर नहीं सका है. अगर यही हाल रहा, तो भागलपुर सहित 11 जिले में डाक विभाग के विकास को ग्रहण लग जायेगा. पटना और मुजफ्फरपुर रीजनल के 11 डाक प्रमंडलों को लेकर भागलपुर रीजनल ऑफिस बना है.
पोस्टमास्टर ऑफ जेनरल अनिल कुमार को भागलपुर डाक रीजनल के लिए नियुक्त किया गया है मगर, वे पटना में रहते हैं. वहीं से भागलपुर सहित 11 प्रमंडलों का कार्यों की देखरेख किया करते हैं. डाक अधीक्षकों को विभागीय कार्यों के लिए पटना जाना होता है.
रीजनल कार्यालय भागलपुर में होता, तो ये मिलते फायदे
– किसी प्रकार का कोई भी निर्णय लेने के लिए पदाधिकारी खुद होते सक्षम
– रीजनल स्तर पर ग्राहकों का होने वाला काम भागलपुर में होता.
– डाक विकास से संबंधित कार्यों के लिए समय-समय पर फंड मिलता रहता.
– डाक अधीक्षक कार्यालय सहित डाक घरों की मॉनीटरिंग स्थानीय स्तर पर होती.
– गांव से लेकर शहर तक के डाकघरों की बदल जाती सूरत
बिल्डिंग निर्माण के लिए फंड स्वीकृति, मगर अभी तक मिला नहीं
भागलपुर डाक रीजनल कार्यालय के लिए महीनों पहले प्रधान डाकघर परिसर में जगह चिह्नित कर लिया गया है. बिल्डिंग निर्माण के लिए फंड को मंजूरी मिल गयी है मगर, न तो पैसा आया है और न ही बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकी है.
भागलपुर रीजनल से जुड़े में शामिल डाक प्रमंडल
-आरएमएस ‘सी’ प्रमंडल, गया
-नवादा डाक प्रमंडल
-नालंदा डाक प्रमंडल
-मुंगेर डाक प्रमंडल
-भागलपुर डाक प्रमंडल
-समस्तीपुर डाक प्रमंडल
-आरएमएस एनबी प्रमंडल, समस्तीपुर
-बेगूसराय डाक प्रमंडल
-सहरसा डाक प्रमंडल
-पूर्णिया डाक प्रमंडल
कटिहार डाक प्रमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement