Advertisement
दो बम विस्फोटों से दहला इलाका
मुख्य बाजार में व्यवसायी पर अपराधियों ने किया बम से हमला नाथनगर : दो जगहों पर गुरुवार को बम विस्फोट से नाथनगर दहल गया. दोनों घटनाओं में पीड़ित बाल-बाल बच गये. पहला बम विस्फोट घरेलू विवाद में कसबा में हुआ. दूसरा नाथनगर थाने के महज एक किमी दूरी पर मुख्य बाजार के पास हुआ. अपराधियों […]
मुख्य बाजार में व्यवसायी पर अपराधियों ने किया बम से हमला
नाथनगर : दो जगहों पर गुरुवार को बम विस्फोट से नाथनगर दहल गया. दोनों घटनाओं में पीड़ित बाल-बाल बच गये. पहला बम विस्फोट घरेलू विवाद में कसबा में हुआ. दूसरा नाथनगर थाने के महज एक किमी दूरी पर मुख्य बाजार के पास हुआ. अपराधियों ने व्यवसायी इरसाद पर बम फेंक दिया, लेकिन वह बाल बाल बच गये. घटना के बाद अपराधी भाग निकले. बम विस्फोट के बाद बाजार में सन्नाटा छा गया.
आसपास के दुकानदार शटर लगाकर अपने-अपने घर चले गये. घटना के बाद नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इरसाद ने पुलिस को बताया कि वह दुकान भाड़े पर दिया है.
किराया वसूलने वह गया था. इस बीच अचानक कुछ अपराधी आ धमके और उनपर बम फेंक दिया.बम फेंकते ही वह दीवार की आड़ में छिप गये, जिससे वह बाल-बाल बच गये. इरसाद ने पुलिस को बताया कि उसके बगल के दुकानदार अफजल के परिजनों से उनका दुकान को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है. बम किसने फेंका यह पता नहीं है. पुलिस के अनुसार अफजल से जिस जमीन को लेकर विवाद है उसमे डिग्री हो गया है. अफजल ने बम से हमला करने व करवाने की बात से इंकार किया है. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इरसाद के लिखित आवेदन पर केस किया जायेगा और गिरफ्तारी होगी.
नाथनगर. छोटे बेटे ने मां से घर में अपना हिस्सा मांगा. इस बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ. गुस्से में छोटे बेटे ने मां पर बम फेंक दिया. इस घटना में मां बाल-बाल बच गयी, लेकिन बम के छींटे से मां के पैर जख्मी हो गये. यह घटना थाना क्षेत्र के कसबा की है. मां ने बताया कि बम फेंकते ही उसने दरवाजा जल्दी से लगा लिया, जिससे वह बाल-बाल बच गयी.
बम से दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया तथा बम का छींटा पैर में लगा, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गयी. सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. घायल मां संजीदा ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे अलीम के साथ रहती है. छोटा बेटा अनु घर में हिस्सा मांगता है, जबकि उसे अलग रहने का कमरा दिया है. अनु अपने बड़े भाई अलीम और मुझसे अक्सर झगड़ा करते रहता है. वह अलीम की पत्नी और मुझे डायन कहता है.
गुरुवार को भी हिस्सेदारी को लेकर दोनों भाई और मां से झगडा हुआ. गुस्से में आकर अनु ने घर में बम पटक दिया. स्थानीय लोगों ने बताया दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.
विवाद में अनु की पत्नी को अलीम ने पीट दिया, जिससे वह गुस्से में था. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफउद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सुलतानगंज : बीएचयू के छात्र नेता गौरव कुमार की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को यूपी पुलिस ने स्थानीय थाना की पुलिस के साथ उसके मिर्जापुर गांव स्थित घर पर छापेमारी की. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने गौरव के घर गिरफ्तारी वारंट चस्पां कर दिया. बताया गया कि एक सप्ताह में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.
वाराणसी के दारोगा संतोष कुमार दुबे ने बताया कि गौरव बीएचयू में छात्र नेता है.इसके खिलाफ गैरकानूनी तरीके से आंदोलन करते हुए सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज है. कोर्ट से इसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि गौरव के परिवार के सभी सदस्य जमालपुर में रहते हैं. दो वर्ष पूर्व गौरव ने बीएचयू में फ्रेंच भाषा से ऑनर्स की डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया था. वह बनारस में रहकर बीएचयू में पढ़ाई करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement