22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बाद बाजार में बढ़ी ग्राहकों की भीड़

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. लगन को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है. बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. केवल कपड़ा बाजार में चौगुनी बिक्री बढ़ी है. सर्राफा बाजार में आर्डर देनेवाले ग्राहकों की भीड़ है. साथ ही लगन शुरू होने के दो […]

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. लगन को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है. बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. केवल कपड़ा बाजार में चौगुनी बिक्री बढ़ी है.

सर्राफा बाजार में आर्डर देनेवाले ग्राहकों की भीड़ है. साथ ही लगन शुरू होने के दो दिन पहले अपने दिये आर्डर की डिलीवरी भी लेनेवाले ग्राहकों की भीड़ है. बरतन बाजार, श्रृंगार प्रसाधन के सामान की भी खूब बिक्री हो रही है. इससे कुल मिला कर 70 फीसदी से अधिक कारोबार बढ़ गया है.

रेमंड शोरूम के संचालक सरित केजरीवाल ने बताया चुनाव के कारण बाजार में स्थानीय लोग ही खरीदारी के लिए आ पा रहे थे, लेकिन अब मतदान संपन्न होने के बाद ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. 70 फीसदी तक कारोबार बढ़ गया है. कपड़ा व्यवसायी अरुण चोखानी ने बताया कि लहंगा साड़ी का क्रेज है. यह तीन से 10 हजार रुपये तक में बिक रहा है. सिंथेटिक में वर्क साड़ी की ओर भी महिलाओं का रुझान बढ़ा है. रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी अभिषेक जोशी ने बताया कि अभी कॉटन में पॉलिफील कपड़ों की ओर लोग अधिक आकर्षित हो रहे हैं.

सर्राफा व्यवसायी दीपक सोनी ने बताया कि लगन को लेकर अधिकतर लोग नौ जेवर के सेट की डिमांड कर रहे हैं. इसमें गले का नेकलेस, ईयर रिंग, कंगन, टीका, नथ, मंगल सूत्र, चेन, पायल व बिछिया आता है. यह सेट 50 हजार रुपये से शुरू है. शहरी लोग एंटिक ज्वेलरी तो गांव-देहात के लोग वास्तविक चमकीला आभूषण पसंद कर रहे हैं. डायमंड में अंगूठी व टॉप्स की बिक्री बढ़ी है. वहीं दूसरे सर्राफा व्यवसायी दीपक पोद्दार ने बताया कि अभी ग्राहक पेंडेंट (लौकेट), कान की बाली को अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा कुंदन जड़ा हुआ आभूषण की बिक्री बढ़ी है. बरतन दुकानदार ने बताया कि लगन को लेकर बरतन बाजार में उतनी रौनक नहीं है. फिर भी सामान्य दिनों से 40 फीसदी बिक्री ज्यादा है. पीतल का कठौत, बाल्टी सेट, ड्रम सेट, फिल्टर व मिक्सी की बिक्री बढ़ी है. इसके अलावा शहरी लोग इंडेक्शन चूल्हे अधिक खरीद रहे हैं. लहठी विक्रेता बुलिया मनिहार ने बताया कि दुल्हन सेट के अलावा मैचिंग सेट की बिक्री बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें