Advertisement
चैनल तैयार, आज से मिलेगा इंटकवेल को पानी
भागलपुर : गंगा से बरारी वाटर वर्क्स स्थित इंटकवेल तक पानी आना इतना कम हो गया कि चार में दो मोटर को बंद करना पड़ा. दो मोटर का भी कभी-कभी चलना मुश्किल हो रहा था. इसको लेकर एजेंसी ने मजदूरों को लगाकर सोमवार को चैनल तैयार कर लिया. चैनल तक गंगा से पानी पहुंचाने के […]
भागलपुर : गंगा से बरारी वाटर वर्क्स स्थित इंटकवेल तक पानी आना इतना कम हो गया कि चार में दो मोटर को बंद करना पड़ा. दो मोटर का भी कभी-कभी चलना मुश्किल हो रहा था. इसको लेकर एजेंसी ने मजदूरों को लगाकर सोमवार को चैनल तैयार कर लिया. चैनल तक गंगा से पानी पहुंचाने के लिए मोटर भी लगा दिया गया. मंगलवार को चैनल से इंटकवेल को पर्याप्त पानी मिलने लगेगा.
मृत जानवर बन रहे बाधा : इंटकवेल कर्मचारियों की मानें, तो गंगा की धार से पानी लाने में मृत जानवर भी बाधा बन रहे हैं. इससे गंगा के मुख्य मार्ग में पानी आना मुश्किल हो रहा है. इसके लिए गाद निकालकर चौड़ी धार तैयार की जा रही है.
30 मजदूर व पांच इंजीनियर कर रहे काम
दो दिन पहले से चैनल को तैयार करने का काम चल रहा है. सोमवार को चैनल बनाने का लगभग काम पूरा हो गया. वहीं इंटकवेल के सामने भी गाद निकालने का काम शुरू हो गया है. इसमें आठ मजदूर लगाये गये हैं, जबकि चैनल बनाने और मोटर से पाइप जोड़ने में 22 मजदूर व पांच इंजीनियर लगाये गये हैं. इससे पानी की रफ्तार बढ़ गयी है.
फिर भी गंगा का जलस्तर घटने से चार में दो मोटर बंद हो गया है.
गंगा का जल स्तर घटने व इंटकवेल तक पानी कम आने की जानकारी समय पर ही बुडको दे दी गयी थी. बुडको ने समय पर संज्ञान लिया होता, तो इतनी दिक्कत नहीं होती. फिर भी शहरवासियों को जलापूर्ति में दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.
रवि रंजन, जनसंपर्क अधिकारी, पैन इंडिया
समय पर बनता चैनल, तो जलापूर्ति में नहीं होती दिक्कत
इंटकवेल से वाटर वर्क्स के तालाब तक गंदा पानी आ रहा है. इसे साफ करने में समय लग रहा है. हालांकि शहरवासियों को वाटर वर्क्स से पानी सप्लाइ हो रही है. इसके लिए वाटर वर्क्स से लगातार तालाब तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जबकि पहले इंटकवेल से तालाब तक एक निश्चित समय तक पानी चलाया जाता था. यदि समय पर चैनल बन जाता, तो यह परेशानी नहीं होती. इंटकवेल के कर्मचारियों की मानें, तो दो मोटर चलाने में भी दिक्कत हो रही है. पानी घट जाने पर बीच-बीच में एक मोटर बंद हो जाता है. फिर लेवल में लाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement