भागलपुर : सेलीब्रेशन रेस्टोरेंट में बमबाजी मामले की जांच में रविवार को सिटी डीएसपी वीणा कुमारी मौके पर पहुंची. उनके साथ कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल और आदमपुर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक भी थे. रेस्टोरेंट संचालक अंकित जालान से सिटी डीएसपी ने मामले की जानकारी ली. साथ ही घटना से कुछ क्षण पूर्व वहां मौजूद मकान मालिक कन्हैया शर्मा उर्फ मनोज शर्मा व भाजपा नेता निरंजन साह से भी डीएसपी ने पूछताछ की.
हालांकि पूछताछ में पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा. बम फेंकने की मंशा भी स्पष्ट नहीं हो पायी है. उधर, इस मामले में कन्हाई शर्मा के बयान पर आदमपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं, पुलिस कर रही जांच : पुलिस तीन बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पहला यह कि घटना से कुछ क्षण पूर्व वहां मौजूद कन्हैया शर्मा और निरंजन साह अपराधियों के निशाने पर तो नहीं थे? क्योंकि जहां उक्त दोनों बैठे थे, ठीक उस जगह बम विस्फोट हुआ. दूसरा यह कि रेस्टोरेंट खुले मात्र 15 दिन हुआ है. क्या यह कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? तीसरी यह कि व्यवसायिक कोई प्रतिस्पर्धा तो नहीं है.