भागलपुर : शनिवार को ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ थी. एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा भीड़ थी. साढ़े चार बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जमालपुर की ओर मालदा जानेवाली जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोई ऐसा बोगी नहीं बचा जिसमें पैर रखने की जगह हो. दर्जनों यात्री इंजन पर चढ़ गये. कई यात्री तो भीड़ देख कर ट्रेन पर चढ़े ही नहीं. यही हाल वनांचल एक्सप्रेस में था. एसी बोगी में कम दूरी के स्टेशन के यात्री चढ़ गये थे. चालक द्वारा यात्री को उतरने के लिए कहा गया, लेकिन वो इंजन से नहीं उतरे.
BREAKING NEWS
ट्रेन में पैर रखने की नहीं थी जगह, इंजन पर कई यात्री चढ़े
भागलपुर : शनिवार को ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ थी. एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा भीड़ थी. साढ़े चार बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जमालपुर की ओर मालदा जानेवाली जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में कोई ऐसा बोगी नहीं […]
पांच लाख से अधिक का रेलवे को हुआ नुकसान : शुक्रवार की घटना में रेलवे को पांच लाख के लगभग नुकसान हुआ. इंजन के खड़ी रहने, ट्रेन परिचालन में देरी होने और तोड़फोड़ की घटना में रेलवे को नुकसान हुआ.
स्टेशन प्रवेश के खुले स्थानों को घेरने को लेकर प्लान बनाया जा रहा है. रेलवे के खुले स्थानों से बाहरी लोगों का प्रवेश न हो इसके लिए रेलवे तैयारी कर रहा है. छह नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ कई जगह जो खुले हैं उसे बंद किया जायेगा. कंटीली तारों से घेराबंदी की जायेगी. एक सप्ताह में भागलपुर आ रहे हैं.
मोहित कुमार सिन्हा, डीआरएम, मालदा डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement