36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग रहे सभी अपराधियों को लगी थी गोली

रंगरा शूट आउट. घटना की पुलिस ने शुरू की जांच, सामने आयी बात नवगछिया : कटिहार में ज्वेलरी दुकान से डकैती कर भाग रहे डकैतों की एनकाउंटर में हुई मौत की जांच कटिहार पुलिस ने शुरू दी है. नवगछिया पुलिस भी अनुसंधान में सहयोग कर रही है. बात सामने आयी है कि डकैती कर भाग […]

रंगरा शूट आउट. घटना की पुलिस ने शुरू की जांच, सामने आयी बात

नवगछिया : कटिहार में ज्वेलरी दुकान से डकैती कर भाग रहे डकैतों की एनकाउंटर में हुई मौत की जांच कटिहार पुलिस ने शुरू दी है. नवगछिया पुलिस भी अनुसंधान में सहयोग कर रही है. बात सामने आयी है कि डकैती कर भाग रहे राहुल और चंदन की मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी सवार थे. कुरसेला से अपराधियों को गिरफ्तार करने निकली पुलिस के टारगेट में दो मोटरसाइकिल थी. दोनों मोटरसाइकिल पर छह अपराधी सवार थे. शूटआउट में शामिल पुलिकर्मियों का कहना है कि वे लोग आश्वस्त हैं कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी छह अपराधियों को गोली लगी है
. रात होने के कारण मुरली के पास जब गोली खाकर सुजीत मोटरसाइकिल से गिर गया तो वहां से दो अपराधी भाग गये, जबकि चंदन और राहुल मोटरसाइकिल से भाग गये. मोटरसाइकिल से गिरने के बाद सुजीत झड़ी में छुप गया था. पैर में गोली लगने के बाद वह भागने की स्थिति में नहीं था. पुलिस ने सुजीत को खोज निकाला.
उसके पास से 10 किलो चांदी, पिस्तौल बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस कुर्सेला की ओर लौट गयी. छनबीन में बात सामने आयी है कि राहुल और चंदू की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी जख्मी हालत में नवगछिया की ओर भाग रहे थे. एक की हालत गंभीर थी. मोटरसाइकिल चला रहा अपराधी भवानीपुर के पास असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गया. इसके बाद दो अपराधी जो चंदू और राहुल थे, वे भागने में असमर्थ थे. तीसरा जो आंशिक रूप से घायल था, वह उन्हें छोड़कर भाग गये.
घटनास्थल से 400 मीटर दूर कुछ लोगों ने सुनी थी कराहने की आवाज
घटनास्थल से लगभग चार सौ मीटर दूर रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि उसने रात में दर्द से कराहने की आवाज सुनी थी. कई घंटों तक कराहने की आवाज आती रही और धीरे-धीरे यह शांत हो गयी. एनएच पर अक्सर घटना दुर्घटना होती ही रहती है, इसलिए हमलोगों ने आवाज को नजरअंदाज कर दिया. सुबह पता चला कि दो लोगों की लाश सड़क किनारे पड़ी है.
घायल साथियों को छोड़कर भागने वाला अपराधी था रौशन या माेनू
पुलिस का मानना है कि साथियों को छोड़कर भागने वाला अपराधी लत्तरा का रौशन या इस्माइलपुर डिमहा का मोनू हो सकता है. दोनों से सख्ती से पूछताछ की जायेगी. इस कांड में संलिप्त एक और अपराधी फरार है. जल्द उसकी पहचान कर ली जायेगी.
सुनील व अंकित को बांड पर छोड़ा
कटिहार पुलिस ने शूटआउट के बाद गिरफ्तार किये गये नवगछिया के धोबिनिया निवासी व वर्तमान में नवगछिया शहर के मस्जिद टोला में रहने वाले सुनील कुमार और अंकित कुमार को बांड पर छोड़ दिया है. कांड में दोनों की संलिप्तता उजागर नहीं हुई है.
दो बाइक पर सवार थे सभी अपराधी
गोली लगने के बाद भागने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी राहुल व चंंदू की मोटरसाइकिल
घटना के कई घंटे बाद तक मौत से जूझते रहे राहुल व चंदू
जल्द गिरफ्तार होगा एक और अपराधी
कुर्सेला के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि कटिहार के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान किया जा रहा है. तीनों घायलों से पूछताछ की जायेगी. जल्द ही एक और अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा.
12 साल बाद अपराधियों पर चली पुलिस की गोली
कटिहार में डकैती कर भाग रहे अपराधियों काे एनकाउंटर में मार गिराने के बाद इलाके के अपराधियों में एक बार फिर से पुलिस का भय कायम हुआ है और आमलोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. नवगछिया में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई 12 वर्ष के बाद हुई है.
2005 में एसटीएफ जवानों ने बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में कुख्यात बोढ़न राय समेत सात अपराधियों को मार गिराया था. यह 1990 के बाद पुलिस का सबसे बड़ा शूट आउट था.
लोगों को कहना है कि वर्ष 1990 से पहले भी कई शूट आउट हुए. उस वक्त शूट आउट होना आम बात थी. लेकिन धीरे धीरे इस तरह की कार्रवाई नहीं के बराबर हो रही है.
कब कहां एनकाउंटर
वर्ष 2002 में नवगछिया के तत्कालीन एसपी अजिताभ कुमार दास के नेतृत्व में तुलसीपुर गांव में हुए शूटआउट में रतन कापरी सहित पांच अपराधियों को मार गिराया गया था.
1999 में बिहपुर थाने के तत्कालीन दारोगा ने कुख्यात दस्यु सरगना तुतली सिंह को मार गिराया था.
1995 में नवगछिया में हुए शूट आउट में पांच अपराधियों को ढेर किया गया था. उसमें सुभाष ठाकुर व अन्य अपराधी मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें