35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कल्याण पदाधिकारी ली क्लास, विद्यार्थियों को बताये अच्छे अंक लाने के गुर

सन्हौला के बारी आदर्श उवि में क्रैश कोर्स की पढ़ाई शुरू सन्हौला : बारी आदर्श उच्च विद्यालय, सन्हौला में कुछ दिन पहले हुई विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शनिवार से स्कूल में क्रैश कोर्स शुरू हो गया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने श्री चंद्र दयाल ठाकुर बालिका […]

सन्हौला के बारी आदर्श उवि में क्रैश कोर्स की पढ़ाई शुरू

सन्हौला : बारी आदर्श उच्च विद्यालय, सन्हौला में कुछ दिन पहले हुई विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शनिवार से स्कूल में क्रैश कोर्स शुरू हो गया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने श्री चंद्र दयाल ठाकुर बालिका उच्च विद्यालय और उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया. उन्होंने बालिका उच्च विद्यालय के मैट्रिक की सेंटअप छात्राओं को परीक्षा में बेहतर अंक लाने के गुर सिखाये. उन्होंने भूगोल व विज्ञान विषय पढ़ाया.
उन्होंने बच्चों को पृथ्वी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कक्षा लेने के बाद प्रेस वार्ता में श्री राजकुमार ने बताया कि मुझे पढ़ने-पढ़ाने में रुचि है. सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल आज के परिवेश में बदल गया है. मैंने समय निकालकर अध्यापन का काम किया. आने वाले दिनों में बीडीओ व सीओ भी क्रैश कोर्स का क्लास लेंगे. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजन झा व अन्य शिक्षक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें