28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों की बोली लगेगी 21 दिसंबर को

भागलपुर: खान व भूतत्व विभाग ने बालू बिक्री के लिए जिले में चिह्नित घाटों की बंदोबस्ती कराने का फैसला लिया गया है. रिवर्स इ-आॅक्शन के लिए घाटों की बोली लगेगी. इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इसमें कोई भी एजेंसी या फर्म व कंपनी या फिर इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकते हैं. […]

भागलपुर: खान व भूतत्व विभाग ने बालू बिक्री के लिए जिले में चिह्नित घाटों की बंदोबस्ती कराने का फैसला लिया गया है. रिवर्स इ-आॅक्शन के लिए घाटों की बोली लगेगी. इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. इसमें कोई भी एजेंसी या फर्म व कंपनी या फिर इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग ले सकते हैं.

घाटों की बोली के लिए सुरक्षित राशि तय की गयी है और इस राशि के बाद से ही बोली की शुरुआत होगी. भागलपुर जिले के घाटों की बोली के लिए 21 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.
दोपहर 11 बजे से एक बजे तक बंदोबस्ती के लिए बोली की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. मालूम हो कि भागलपुर जिले में तीन घाट चिह्नित हैं, जिसमें महियामा, बथानी एवं मानिकपुर शामिल है. बंदोबस्ती 31 दिसंबर 2019 तक के लिए है. यानी, जिसके नाम घाटों की बंदोबस्ती होगी, वह 31 दिसंबर 2019 तक घाट चला सकेंगे.
क्या है रिवर्स इ-ऑक्शन
रिवर्स नीलामी एक प्रकार की नीलामी है, जिसमें खरीदार और विक्रेता की भूमिकाएं बदल जाती हैं. एक साधारण नीलामी (जिसे अग्रेषित नीलामी के रूप में भी जाना जाता है) में, खरीदारों को एक उच्च या सेवा प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए अधिक से अधिक मूल्य प्रदान करते हैं. रिवर्स नीलामी में, विक्रेताओं को खरीदार से व्यवसाय करने के लिए प्रतिस्पर्धा होती है और कीमतें आम तौर पर कम होती हैं, क्योंकि विक्रेताओं को एक-दूसरे का इस्तेमाल करना पड़ता है.
जानें, दूसरे जिले में कब-कब है इ-ऑक्शन
पूर्णिया : 18 दिसंबर
मुंगेर : 20 दिसंबर
भागलपुर : 21 दिसंबर
मानिकपुर घाट की भी लगेगी बोली
बालू के लिए चिह्नित मिट्टी वाले जगदीशपुर अंचल के मानिकपुर घाट को रद्द नहीं किया गया है. इस घाट को बंदोबस्ती सूची में शामिल कर लिया गया है. इसकी भी बोली लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें