27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में ही नगर निगम में आ गये सात सौ आवेदन

भागलपुर : एडमिशन का मौसम आ गया है. अगले माह से शहर के सभी स्कूलों में एडमिशन का समय शुरू हो जायेगा. इसके लिए फॉर्म भी मिलने लगेगा. एडमिशन के समय बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होती है. इस प्रमाणपत्र बनाने के लिए निगम में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर दिन निगम […]

भागलपुर : एडमिशन का मौसम आ गया है. अगले माह से शहर के सभी स्कूलों में एडमिशन का समय शुरू हो जायेगा. इसके लिए फॉर्म भी मिलने लगेगा. एडमिशन के समय बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत होती है. इस प्रमाणपत्र बनाने के लिए निगम में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. हर दिन निगम में 50 से अधिक आवेदन आ रहे हैं. 15 से 30 नवंबर तक लगभग 700 आवेदन आये हैं. इसकी संख्या बढ़ने का अनुमान है. सुबह 11 बजे से ही लोगों की भीड़ निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में लगने लगती है. विभाग के शाखा प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हर दिन आवेदन की संख्या बढ़ रही है.

पांच दिन में बनेगा प्रमाणपत्र : जन्म प्रमाणपत्र के लिए लोगों को निगम का महीना दिन चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब निगम द्वारा पांच दिन में ही प्रमाणपत्र दिया जायेगा. निगम के इस शाखा में सारे कागजात जमा करने के बाद कंप्यूटर शाखा द्वारा उस फॉर्म को अपलोड किया जाता है. वहीं से सारे कागजात चेक कर प्रमाणपत्र बनाया जाता है.
21 दिन तक के बच्चे का प्रमाणपत्र बनेगा नि :शुल्क
अगर बच्चा एक से 21 दिन तक का है तो उस बच्चे के प्रमाणपत्र बनाने में एक रुपया भी नहीं खर्च होगा. इन बच्चों का प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाया जायेगा. प्रमाणपत्र बनाने के लिए एक आवेदन के साथ बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड का फोटो कॉपी और साथ में एक आवेदन देना है. वहीं 21 साल से अधिक उम्र के बच्चे का प्रमाणपत्र नि:शुल्क नहीं बनेगा. 10 रुपये का चार्ज लगेगा. साथ में आवेदन के साथ शपथ पत्र और आधार कार्ड की फोटो काॅपी भी लगेगी. जो आवेदन लिखा जायेगा वह नगर आयुक्त के नाम से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें